Virat Kohli ने आज ही के दिन इस टीम के खिलाफ रचा था इतिहास, वनडे क्रिकेट में ठोका था पहला शतक, देखें वीडियो
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है।वह अपने करियर में काफी कुछ हासिल कर चुके हैं। वैसे विराट कोहली के लिए आज यानि 24 दिसंबर का दिन बेहद खास है। बता दें कि आज ही के दिन 2009 में ईडन गार्डन्स के मैदान पर विराट कोहली ने पहला वनडे शतक लगाया था। बता दें कि विराट कोहली मौजूदा समय में वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ चुके हैं।
IND vs AUS बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को मिली बुरी खबर, मैच विनर खिलाड़ी होगा बाहर
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में पहला वनडे शतक लगाया था। साल 2008 में डेब्यू करने वाले विराट कोहली का पहला शतक एक साल बाद आया था। मुकाबले में श्रीलंका पहले बैटिंग करती है और स्कोर बोर्ड पर 315 रन टांग देती है।
IND vs AUS बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले इस बात को लेकर खड़ा हुआ विवाद, भारत ने उठाए सवाल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम सचिन और सहवाग का विकेट महज 23 रन के स्कोर पर गंवा देती है।फिर विराट कोहली क्रीज पर पैर जमाते हैं। 51 गेंदों में वह अपना अर्धशतक पूरा करते हैं और फिर 11 गेंदों में विराट कोहली वनडे करियर की पहली सेंचुरी पूरी करते हैं।
Happy New Year 2025 साल 2024 में वनडे के तहत इन गेंदबाजों ने झटके सबसे ज्यादा विकेट
विराट कोहली ने 114 गेंदों में 108 रन की शानदार पारी खेली और इस दौरान अपनी पारी में किंग कोहली ने 11 चौके और एक छक्का लगाया। विराट कोहली ने गौतम गंभीर के साथ मिलकर रिकॉर्ड पार्टनरशिप की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 224 रन की साझेदारी जमाई, जिसके बूते टीम इंडिया इस मुकाबले को 7 विकेट से मैच जीतने में सफल रही। विराट कोहली ने इस मैच के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।