×

Virat Kohli ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शर्मनाक रिकॉर्ड किया अपने नाम, जानकर होगी हैरानी 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 186 रनों की तूफानी पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी । लेकिन जानकर हैरानी होगी कि इस सीरीज के तहत विराट कोहली के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में ही  विराट कोहली की बड़ी कमजोरी उजागर भी हुई है।

IPL 2023: बुमराह की गैरमौजूदगी में Mumbai Indians के लिए बड़ा हथियार बनेगा ये खिलाड़ी, विरोधी टीमों को कर देगा तहस -नहस
 

चार टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट कोहली को 6 बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला और इन सभी 6 पारियों में उन्हें गेंदबाज ने पवेलियन भेजा।इसी के साथ उन्होंने एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार स्पिन गेंदबाजी विकेट देने के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

ENG का सूपड़ा साफ करने के बाद Shakib Al Hasan ने बताई राज की बात, कैसे टी 20 चैंपियन को दी मात
 

इससे पहले साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली 5 बार स्पिनर्स का शिकार बने थे। विराट हमेशा से तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर्स के सामने थोड़ा संघर्ष जरूर करते रहे हैं लेकिन हाल ही में यह उनकी और बड़ी कमजोरी बनकर उभरी है। विराट कोहली के लिए एक चिंता की बात यह भी रही कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में उन्हें दो बार डेब्यू स्पिनर्स ने लगातार निशाना बनाया।

WPL 2023: मुंबई ने फिर गुजरात को रौंदा, लगातार 5 वीं जीत के साथ प्लेऑफ में मारी एंट्री 
 

ऑस्ट्रेलिया केटॉड मर्फी ने विराट कोहली को चार बार आउट किया जबकि मैथ्यू  कुह्नेमन भी विराट कोहली का विकेट दो बार लेने में सफल रहे।विराट कोहली सीरीज के शुरुआती तीन मैचों की 5 पारियों में तो सस्ते में ही आउट हुए थे, लेकिन आखिरी टेस्ट मैच में वह बड़ी पारी खेलकर छा गए। विराट कोहली ने तीन साल ज्यादा के वक्त के बाद टेस्ट में शतक लगाने का काम किया ।