×

जानिए वो कौन सा रिकॉर्ड है जिसे बनाकर विराट और धवन ने जीता सबका दिल!

 

चैंपियंस ट्रॉफी के 11 जून को हुए अहम मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया । इस मैच को जीतने के साथ ही भारत टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा गया। दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेल गए इस मैच में विराट कोहली और धवन की जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया ।

शिखर धवन और कोहली  की जोड़ी ने इस मैच में दूसरे विकेट के लिए 128 रन जोड़े, और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया । इस मैच विराट और शिखर की जोड़ी शतकीय साझेदारी करने के मामले दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।ऐसा 31 वी बार हुआ जब विराट और शिखर दूसरे विकेट के लिए साथ साथ थे। दोनों खिलाड़ी के बीच यह पांचवा मौका था जब उन्होंने 100 से ज्यादा रन बनाए हों। ये दोनों खिलाड़ी 7 बार 50 से ज्यादा रन बना चुके हैं । इन खिलाड़ी ने 53 के औसत से करीब 1590 रन जोड़े है अब तक ।

kohli-dhawan

भारत की  ओर से 100 से ज्यादा रन बनाए जाने के मामले में तीसरे स्थान पर 3 जोड़ियां हैं । राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर और विराट कोहली, गौतम गंभीर और सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी ने करीब 4-4 बार शतकीय साझेदारी निभाई है।

Ganguly and Dravid

वैसे सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ की जोड़ी  इस मामले में अव्वल है इन दोनों दिग्गज क्रिकेटर ने  वनडे में करीब 9 बार 100 रन की साझेदारी की है।

खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. 

अभी LIKE करें – समाचार नामा 

चैंपियंस ट्रॉफी: दनुष्का गुणातिलका के रुप में श्रीलंका को लगा पहला झटका 

चैंपियंस ट्रॉफी: डिकवेला और दनुष्का गुणातिलका ओपनर बल्लेबाज, पाक के मोहम्मद अामिर ने डाला पहला ओवर