Vinod Kambli अचानक बेहोश होकर गिरे, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कंबाली पिछले कुछ समय से चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह मुंबई के शिवाजी पार्क में रमाकांत आचरेकर की प्रतिमा के अनावरण में शामिल हुए थे। उनके साथ सचिन तेंदुलकर भी थे, लेकिन विनोद कंबाली की शारीरिक हालत अच्छी नहीं थी। बता दें कि यह क्रिकेटर पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा है।
बीमार कांबली के सपोर्ट के लिए कई दिग्गजों ने भी चुप्पी तोड़ी थी।अब विनोद कंबाली से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आई है। शनिवार को विनोद कांबली बेहोश होकर गिर पड़े, जिसके चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा ।कांबली ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू में बताया था कि वो गंभीर यूरिन इंफेक्शन से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से पिछले महीने बेहोश हो गए थे और वीडियो वायरल हो गया था। बता दें, विनोद कांबली को कई तरह की बीमारियां हैं, उन्हें हार्ट अटैक भी आ चुका है।
Happy New Year 2025 वनडे के तहत टीम इंडिया के लिए कैसा रहा साल 2024, नहीं जीत पाई एक भी मैच
विनोद विनांद कांबली को शराब की लत है और इस वजह से ही वह काफी बीमार भी हैं। विनोद कांबली सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त हैं।एक समय में उन्हें बहुत ही प्रतिभावान बल्लेबाज माना जाता था।
विनोद कांबली का अंतर्राष्ट्रीय करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा। उन्होंने भारत के लिए 17 टेस्ट मैच खेले, जिनकी 21 पारियों में 1084 रन बनाए। टेस्ट में 4 शतक और तीन अर्धशतक लगाए। वहीं दो दोहरे शतक जड़े। वनडे के तहत 104 मैचों की 97 पारियों में 2477 रन बनाए। वनडे में दो शतक और 14 अर्धशतक लगाए।