×

VIDEO: सिडनी टेस्ट में राष्ट्रगान के समय भावुक हुए Mohammad siraj, छलक आए आंसू

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के बीच मोहम्मद सिराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह राष्ट्रगान के वक्त भावुक हुए हैं और उनके आंसू भी छलक आए हैं।

Aus vs Ind 3rd Test : बारिश के ख़लल की वजह से सिडनी टेस्ट का मजा हुआ किरकिरा, देखें स्कोर कार्ड

बता दें कि क्रिकेट डॉट कॉम ने मोहम्मद सिराज का एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में उनकी आंखों से आंसू छलक रहे हैं। बता दें कि वीडियो मैच शुरु होने से पहले राष्ट्रगान के वक्त का है । वीडियो में देखा जा सकता है कि सिराज की आंखों में आंसू हैं जिन्हें वह अपने दोनों हाथों से पोंछते हुए नजर आ रहे हैं ।

AUS vs IND:जसप्रीत बुमराह ने नवदीप सैनी को टेस्ट कैप थमाते हुए कही बड़ी बात, देखें Video

सिराज के इस इमोशनल वीडियो का फैन्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं। गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तहत अपना डेब्यू किया था । बता दें ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ही मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हो गया था लेकिन उन्होंने स्वदेश ना लौटकर अपनी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही रहने का फैसला लिया है ।

AUS Vs IND : सिडनी में होगी भिड़ंत, टीम इंडिया के पास कंगारू धरती पर इतिहास रचने का मौका

मोहम्मद सिराज के लिए यह दौरा का काफी अहम है और वह अपने आपको यहां साबित भी कर रहे हैं । सिडनी टेस्ट मैच भी टीम इंडिया का पहला विकेट मोहम्मद सिराज ने ही दिलाने का काम किया ।मुकाबले में कंगारू कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया । ऑस्ट्रेलिया की ओर से पारी की शुुरुआत डेविड वॉर्नर और युवा विल पुकोवस्की ने की । मोहम्मद सिराज ने चेतेश्वर पुजारा के हाथों डेविड वॉर्नर (5) को कैच कराकर कंगारू टीम को पहला झटका देने का काम किया।