×

विराट से छीन लिया गया “वीटो” पॉवर, अब नए कोच के चयन में नहीं चलेगी मर्जी

 

भारतीय टीम के नए कोच चयन के मामले में अब भारतीय कप्तान की मर्जी नहीं चलने वाली है। खबरों की माने तो ऐसा कहा जा रहा है कि कप्तान विराट कोहली के पास “वीटो” का कोई अधिकार नहीं होगा  । बता दें की वीटो के अधिकार के तहत कप्तान कोच के चयन में अपनी निभाता था। पर अब नए कोच के चुनाव में विराट कोहली अपनी भूमिका नहीं निभा पाएंगे।

प्रशासक समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने स्पष्ट कर दिया है कि कप्तान कोच के चयन में योगदान नहीं देगा । इससे पहले कोच की  नियुक्ति में टीम  के कप्तान का भी अहम योगदान होता था उससे सलाह मशविरा करने के बाद कोच की नियुक्ती की जाती थी।

ख़बरों में यह भी स्पष्ट होता है कि कोच की नियुक्ति क्रिकेट सलाहकार समिति  के अनुसार की जाएगी । इस समिति में प्रमुख रुप से सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ी भी शामिल है । वहीं सूत्रों से यह बात निकल कर सामने आ रही है कि विराट कोहली कप्तान को लेकर अपनी पसंद बता सकते है। पर अंतिम फैसला समिति के द्वारा किया जा जाएगा ।

बता दें की टीम इंडिया के पूर्व विस्फोक बल्लेबाजों ने भी आवेदन किया है जिसमें  वीरेंद्र सहवाग के आलावा 6 पूर्व क्रिकेटर भी शामिल हैं । टॉम मूड जैसे विेदेशी कोच का नाम भी इस लिस्ट में शामिल बताया जा रहा है। सलाहाकार समिति भारत पाक के मैच के बाद ही अगले कोच आवेदन पर विचार करने वाली है। बता दें की वर्तमान कच अनिल कुंबले का भी कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है । इसके बाद जल्द से जल्द  नए कोच  की नियुक्ति की जानी है।

ये क्रिकेटर कचरे में से बोतल बीनकर पेट भरता था, आज दुनिया भर की दौलत इसके कदमों में है

पाकिस्तान के पास है ये “तुरुप का इक्का” जो कल टीम इंडिया पर पडे़गा भारी

पाकिस्तान से भिड़ने से पहले इस बात से क्यों डर रहा है भारत?

अफरीदी ने अपनी टीम को लेकर ऐसा कुछ कह दिया, जिससे टूट गई पूरी टीम की आस

OMG: भारत-पाक के मैच में ऐसा कुछ करने वाले हैं सचिन तेंदुलकर