×

दिग्गज क्रिकेटर भी आया हिंसा की चपेट में, बांग्लादेश में आंदोलनकारियों ने पूर्व कप्तान के घर में लगाई आग
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। बांग्लादेश में आंदोलनकारियों के द्वारा की गई हिंसा की वजह से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। शेख हसीना प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे चुकी हैं और उनके भारत में शरण लेने की ख़बर है। यही नहीं बांग्लादेश में जारी हिंसा की चपेट में पूर्व क्रिकेटर मशरफे मुर्तजा का घर भी आ गया है। आधिकारियों ने पूर्व कप्तान के घर में आग लगा दी है।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले Team India की खुली पोल, पाकिस्तान होने वाला है अब खुश
 

बता दें कि शेख हसीना के देश से भागने के बाद हजारों लोगों ने पीएम आवास पर कब्जा जमा लिया। उन्होंने जमकर तोड़फोड़ मचाई और कई चीजों को लूटकर अपने साथ ले गए। प्रदर्शनकारी अब पूरे ढाका में फैलकर दंगा कर रहे हैं, उन्होंने जेसीबी के जरिए ढाका में तमाम जगहों पर लगी शेख मुजीबुर्रहमान की प्रतिमाएं तोड़ दीं हैं, इसके अलावा विभिन्न सरकारी दफ्तरों में लगी शेख हसीना की फोटो भी फाड़कर हटाई जा रही है।मशरफे मुर्तजा की बात करें तो उन्होंने 2010 से 2020 के बीच 88 मैच खेले हैं।

Team India के साथ हुआ बड़ा धोखा, भारत को हराने के लिए श्रीलंका चल चुका है खतरनाक चाल 
 

इस दौरान टीम ने 50 मैच जीते और 36 हारे।मुर्तजा का करियर अच्छा रहा।मुर्तजा को बांग्लादेश के लिए 36 टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला। उन्होंने इस दौरान गेंदबाजी से कमाल करते हुए 78 विकेट झटके और 797 रन  बनाने का काम किया।

 श्रीलंका को मिल गया अजंता मेडिस जैसा मिस्ट्री स्पिनर, भारत के खिलाफ तबाही के साथ मचाया तहलका 

वहीं वनडे की बात करें तो उन्होंने 220 मैचों में 270 विकेट अपने नाम किए। वनडे  1787 रन भी बनाए। टी20 में मुर्तजा के नाम 54 मैचों में 42 विकेट और 377 रन दर्ज हैं। बांग्लादेश में जारी इस हिंसा से क्रिकेट गतिविधियों प्रभावित हो सकती हैं। माना जा रहा है कि महिला टी 20 विश्व कप की मेजबानी भी बांग्लादेश से वापस ली जा सकती है।