×

valentines day: ऐसी रही है क्रिकेट भगवान तेंदुलकर की लव स्टोरी

 

जयपुर । वैलेटाइन डे वीक के मौके पर हम क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की निजी ज़िंदगी के बारे में बात करने वाले हैं। यह बात हर कोई जानता है कि सचिन तेंदुलकर एक महान खिलाड़ी हैं और उनके नाम कई सारे रिकॉर्ड हैं। सचिन तेंदुलकर के शानदार क्रिकेट करियर के साथ ही उनकी लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प रही है। तेंदुलकर की लव स्टोरी तब शुरु हुई जब वह लोगों के दिलों में बसते जा रहे थे।

लेकिन इन सब के बीच तेंदुलकर के दिल में भी कोई बस और वो नाम था अंजलि का जो आज उनकी पत्नि है। दोनों की पहली मुलाकात शादी से पांच साल पहले हुई थी। 1990 में मुंबई एयरपोर्ट पर जब सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड का दौरा करके स्वदेश लौट रहे थे तो अंजलि भी वहीं थीं और फिर यहां तेंदुलकर की उनसे पहले मुलाकात हुई। पहली बार जब अंजलि ने सचिन को एयरपोर्ट पर देखा तो वो उन्हें बेहद अच्छे लगे।

जिसके बाद अंजलि ऑटोग्राफ के लिए तेंदुलकर के पीछे तक भागी। यही नहीं सचिन से मिलने के लिए अंजलि ने कई पापड़ बेले यहां तक की झूठी पत्रकार बनकर सचिन के घर तक पहुंच गई। पहली मुलकात के बाद दोंनों ने पांच साल रोमांस किया और फिर 1994 में जाकर सगाई की ।

अंजिल सचिन से उम्र में छह साल बड़ी हैं। बता दें कि सचिन और अंजलि ने 24 मई 1995 को शादी की और उस वक्त तेंदुलकर की उम्र करीब 22 साल थी। अंजलि एक गुजराती उद्योगपति आनंद मेहता और ब्रिटिश सामाजिक कार्यकर्ता अनाबेला मेहता की पत्री हैं।

तेंदुलकर के ससुर आनंद 7 बार नेशनल ब्रिज चैंयपिन रहे हैं। बता दें कि सचिन तेंदुलकर और अंजलि के दो बच्चे हैं सारा और अर्जुन। सारा का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को हुआ जबकि अर्जुन का 24 सितंबर 1999 को । अर्जुन अपने पिता की तरह क्रिकेटर बनना चाहते हैं।

सचिन तेंदुलकर की लव स्टोरी दिलचस्प रही है, उन्हें पहली नजर में ही अंजलि से प्यार हो गया था जो उनकी पत्नि हैं। अंजिल उम्र में सचिन से 6 साल बड़ी हैं।सचिन और अंजलि ने 24 मई 1995 को शादी की और उस वक्त तेंदुलकर की उम्र करीब 22 साल थी। तेंदुलकर और अंजलि के दो बच्चे हैं सारा और अर्जुन। तेंदुलकर अपने परिवार के साथ आज खुश हैं। valentines day: ऐसी रही है क्रिकेट भगवान तेंदुलकर की लव स्टोरी