जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। मैनचेस्टर में जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन तक पाकिस्तान ने इंग्लैंड पर दबाव बना लिया है। बता दें कि ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर पाकिस्तान ने पहली पारी में 326 रन बनाए , जिसमें शान मसूद के 156 रनों का अहम योगदान रहा । वहीं इसके जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन तक का खेल समाप्त होने पर 4 विकेट गंवा दिए थे और 92 रन का उसका स्कोर था।
रोहित शर्मा ने अपनी पहली सैलरी को लेकर किया खुलासा और बताया कैसी की थी खर्च
दूसरे दिन इंग्लैंड ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर रोरी बर्न्स(4) का विकेट गंवा दिया जो शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए।वहीं मोहम्मद अब्बास ने डोम सिब्ली (8) और बेन स्टोक्स (0) को सस्ते में पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद कप्तान जो रूट (14) का विकेट यासिर शाह ने लिया ।
‘राम मंदिर’ भूमि पूजन को लेकर इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने ट्वीट करके कही बड़ी बात
दूसरे दिन स्टंप तक इंग्लैंड के लिए ओली पोप 46 और जोस बटलर 15 रन बनाकर खेल रहे थे। पाकिस्तान के लिए दो विकेट मोहम्मद अब्बास ने , जबकि शाहीन ने 1 और यासिर शाह ने एक विकेट लिया है। इससे पहले पाकिस्तान की पारी में सबसे ज्यादा आकर्षण शान मसूद की बल्लेबाजी को लेकर रहा । उन्होंने 470 मिनट तक क्रीज पर बल्लेबाजी की और इस दौरान 319 गेंदों का सामना किया और 18 चौकों तथा दो छक्के की मदद से 156 रन बनाए ।
इंग्लैंड के खिलाफ दिखाया जलवा, ये कमाल करने वाले पहले बल्लेबाज बने बाबर आजम
साथ ही शादाब खान (45) के साथ 105 रनों की साझेदारी भी की । पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी के तहत इंग्लैंड के गेंदबाजों में स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर ने 3-3 विकेट लिए है। क्रिस वोक्स ने 2 , जबकि जेम्स एंडरसन और डोम सिब्ली ने 1-1 विकेट लिया। खेल का तीसरा दिन पाकिस्तान के गेंदबाजों के लिए अहम रहने वाला है वह जल्द से जल्द इंग्लैंड को समेटना चाहेंगे।