×

IPL के तहत इन 4 बल्लेबाजों ने प्लेऑफ में शतक जड़ने का किया है कारनामा

 

आईपीएल के 12 सीजन बिल्कुल सफल रहे हैं और सीजन 13 के आयोजन की तैयारी है। आईपीएल 2020 का आयोजन 19 सितंबर से होगा और इससे पहले हम टूर्नामेंट से जुड़े खास तथ्यों की बात करने जा रहे हैं। हम आईपीएल इतिहास के ऐसे 4 बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने प्लेऑफ के तहत शतक लगाया। बता दें कि लीग में प्लेऑफ हार टीम के लिए अहम होता है जिसमें जीत कर वह खिताब के करीब पहुंचती है।

ICC Test Championship की प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया को इन टीमों से है खतरा, छिन सकता है नंबर 1 का ताज

शेन वॉटसन – कंगारू ऑलराउंडर शेन वॉटसन आईपीएल के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक रहे हैं ।उन्होंने सीजन 11 के तहत फाइनल मुकाबले में शतक लगाया था। बता दें कि फाइनल मुकाबले में सीएसके की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से हुई थी जहां शेन वॉटसन ने 11 चौकों और 8 छक्कों की दम पर 117 रनों की तूफानी पारी खेली थी। वॉटसन की पारी के दम पर ही सीएसके खिताब जीतने में सफल रही थी।

CPL 2020: ड्वेन ब्रावो ने इतिहास रच कर टी 20 क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड किया अपने नाम

ऋद्धिमान साहा – ऋद्धिमान साहा भी आईपीएल के प्लेऑफ में शतक जड़ने का कारनामा कर चुके हैं। आईपीएल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए साहा ने केकेआर के खिलाफ 55 गेंदों में 115 रन की पारी खेली थी। इस दौरान ऋद्धिमान साहा ने 10 चौके और 8 छक्के लगाए थे । हालांकि मुकाबले में पंजाब को 3 विकेट से हार मिली ।

ENG vs PAK T20I series Schedule: इंग्लैंड – पाकिस्तान के बीच टी 20 सीरीज, जानिए कब- कहां खेले जाएंगे मैच

वीरेंद्र सहवाग – सहवाग विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं जिन्होंने आईपीएल के तहत भी अपना जलवा दिखाया । लीग के 7 वें सीजन में सीएसके खिलाफ क्वालीफायर 2 में 58 गेंदों में 122 रनों की पारी खेली थी ।सहवाग के प्रदर्शन के दम पर पंजाब पहली दफा फाइनल में पहुंचा था।

मुरली विजय – भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय ने आईपीएल के प्लेऑफ में शतक लगाया है। साल 2012 में सीएसके लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 58 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान मुरली विजय ने 15 चौके और 4 छक्के भी लगाए थे।