×

Umesh Yadav ने युवराज-शास्त्री का तोड़ा रिकॉर्ड, कर ली विराट की बराबरी
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तहत भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने बल्ले से जलवा दिखाते हुए महफिल लूटी है। यही नहीं उमेश यादव ने अपनी छोटी सी पारी में रवि शास्त्री और युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा है। वहीं विराट कोहली की बराबरी कर ली। तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उमेश यादव 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए।उन्होंने 17 रन की पारी में 2 बड़े छक्के और एक चौका लगाया। उमेश यादव की इस पारी के दम पर भारत 100 रनों के पार पहुंच सकी ।

IND vs AUS Live Score Updates, 3rd Test Day 2: तीसरे दिन का खेल शुरू, भारतीय  गेंदबाजों को करना होगा कमाल 
 

उमेश यादव ने भारतीय खिलाड़ियों द्वारा सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली सूची में विराट कोहली की बराबरी कर ली है । दोनों के नाम अब 24-24 छक्के हो गए हैं।उमेश यादव ने  दो बड़े गगनचुंबी छक्के लगाए और जिससे स्टेडियम में बैठे दर्शक भी झूम उठे।

Indore Test की Pitch को लेकर बड़ा विवाद, ICC भी ले सकता है एक्शन
 

इन दो छक्कों के साथ ही उमेश यादव ने दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह और रवि शास्त्री को पीछे छोड़ दिया।उमेश यादव के नाम टेस्ट क्रिकेट में 24 छक्के हो गए हैं, जबकि युवराज सिंह और शास्त्री के नाम 22-22 छक्के हैं।

BAN vs ENG 1st ODI Highlights: डेविड मलान के शतक के दम पर भी मुश्किल से जीता इंग्लैंड, बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया
 

उमेश यादव वैसे तो एक तेज गेंदबाज हैं, लेकिन मौका पड़ने पर वह बल्लेबाजी करके महफिल भी लूट लेते  हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट मैच के तहत भी उमेश यादव ने ऐसा ही कुछ करके दिखाया।बता दें कि सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के तहत उमेश यादव  को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट मैच के तहत मोहम्मद शमी को आराम देकर  उमेशयादव को मौका दिया है।