×

IPL में इन 5 बल्लेबाजों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक, जानिए टॉप पर कौन सा खिलाड़ी

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल के 14 वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है । टूर्नामेंट का फाइनल मैच 30 मई को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले हम यहां कुछ रिकॉर्ड्स की बात कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि आईपीएल के तहत सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन से रहे हैं।

IPL 2021: जानिए किस बल्लेबाज ने कितने बार जीती है Orange Cap, देखें अब तक की पूरी लिस्ट

क्रिस गेल – मौजूदा समय में पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा क्रिस गेल ने लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा 6 शतक लगाए हैं। क्रिस गेल ने अब तक 132 मैचों की 131 पारियों के तहत खेलते हुए 41.13 की औसत से कुल 4772 रन बनाए हैं।

IPL 2021: आरसीबी को बड़ा झटका, देवदत्त पडिक्कल के बाद ये खिलाड़ी हुआ कोरोना पॉजिटिव

विराट कोहली – आरसीबी के कप्तान विराट कोहली आईपीएल के तहत एक से ज्यादा शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय हैं। उन्होंने 192 मैचों की 184 पारियों के तहत खेलते हुए 38.16 की औसत से 5878 रन बनाए हैं, वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक भी निकले हैं।

डेविड वॉर्नर – सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर भी इस सूची के तहत अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं। वॉर्नर ने अब तक 142 मैचों की इतनी ही पारियों में खेलते हुए 4 शतक जड़े हैं, वहीं उनके बल्ले से 42.71 की औसत से 5254 रन निकले हैं।

IPL 2021, MI vs RCB:मुंबई इंडियंस के ये पांच खिलाड़ी कभी भी मैच पलटने का रखते हैं दम

शेन वॉटसन – ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन अब आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं। पर उन्होने लीग में 145 मैचों की 141 पारियों के तहत खेलते हुए 4 शतक जड़े हैं। वहीं उन्होने 30.99 की औसत से 3874 रन बनाए।

एबी डीविलियर्स – आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज एबी डीविलियर्स भी इस सूची के तहत अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं। उन्होंने 169 मैचों की 156 पारियों के तहत 40.40 की औसत से कुल 4849 रन बनाए हैं। वहीं उनके बल्ले से अब तक 3 शतक निकले हैं।