टी 20 के तहत सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने वाले टॉप गेंदबाज़
जयपुर स्पोर्टे्स डेस्क।। टी 20 क्रिकेट को अक्सर बल्लेबाज़ों का खेल माना जाता है क्योंकि मैदान पर गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई होती है । हालांकि कुछ गेंदबाज़ ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने टी 20 क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाने का काम किया । हम यहां टी 20 क्रिकेट के तहत सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने वाले खिलाड़ियों की बात करने वाले हैं । आए जाने टॉप 5 खिलाड़ी –
टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले टॉप खिलाड़ी
अंजता मेंडिस – टी 20 क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने का कारनामा सबसे पहले श्रीलंका के अंजता मेंडिस ने किया था । मेंडिस के नाम आज भी यह रिकॉर्ड है। मेंडिस ने 26 मैचों में अपने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के 50 विकेट पूरे किए थे ।
संन्यास के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर एबी डीविलियर्स ने कही ये बात
इमरान ताहिर– इमरान ताहिर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद है। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर का जादू टी 20 क्रिकेट के तहत भी रहा है । इमरान ताहिर ने 31 मैचों में 50 विकेट पूरे करने कारनामा किया था ।
अपना घर बेचने के लिए मजबूर हुआ महान खिलाड़ी, बड़ी वजह आई सामने
राशिद ख़ान – अपनी फिरकी गेंदबाज़ी के मशहूर अफगानिस्तान के राशिद ख़ान इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं । राशिद ख़ान ने अपने टी 20 के कैरियर के तहत 31 मैचों में 50 विकेट पूरे करने का कारनामा किया ।
मुस्तफिजुर रहमान – बांग्लादेश के गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान भी इस सूची में मौजूद हैं । उन्होंने 33 मैचों के तहत 50 विकेट लेने कारनामा किया था । टी 20 प्रारूप के वह भी एक माने हुए गेंदबाज़ हैं।
युजवेंद्र चहल – टी 20 के तहत सबसे तेज 50 विकेट लेने वालों की लिस्ट में भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल भी अपना नाम दर्ज कराती हैं । जी हां चहल ने अपने टी 20 कैरियर के तहत महज 33 मैचों में यह कारनामा किया है। टॉप 5 की लिस्ट में वह भारत के अकेले गेंदबाज़ हैं।
हम यहां टी 20 क्रिकेट के तहत सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने वाले खिलाड़ियों की बात करने वाले हैं। इनमें अंजता मेंडिस (26 मैचों में)इमरान ताहिर(31 मैचों में)राशिद ख़ान(31 मैचों में)मुस्तफिजुर रहमान(33 मैचों में)युजवेंद्र चहल(34 मैचों में) ने यह बड़ा कारनामा किया है। वैसे तो इन सबके के अलावा भी और भी गेंदबाज़ों ने अपना जलवा दिखाया है। टी 20 के तहत सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने वाले टॉप गेंदबाज़