×

Test में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, लिस्ट में James Anderson भी हुए शामिल

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने 600 टेस्ट विकेट पूरे किए हैं और अब वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप 5 में शामिल हो गए हैं। हम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाजों की बात करने जा रहे हैं।

ENG vs PAK: इंग्लैंड ने जीती सीरीज, ICC टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट टेबल में हुआ बदलाव

मुथैया मुरलीधरन – टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात आती है तो सबसे पहला नाम श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का आता है। मुरली धरन ने 133 मुकाबलों में 800 विकेट लिए । मुरली धरन ने 57 बार पांच विकेट और 22 बार दस विकेट लेने का कारनामा किया ।

CPL 2020: एविन लुईस के तूफानी प्रदर्शन के दम पर सेंट किट्स ने दी बारबाडोस को मात

शेन वॉर्न – दूसरा लिस्ट नाम में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का है।  बता दें कि वॉर्न ने 145 टेस्ट मुकाबलों में 708 विकेट लिए । शेन वॉर्न ने अपने करियर में 37 बार पांच विकेट और 10 बार दस विकेट लिए ।

ENG vs PAK 3rd Test: ड्रॉ रहा आखिरी टेस्ट, इंग्लैंड ने सीरीज पर 1-0 से किया कब्जा

अनिल कुंबले-भारत के दिग्गज स्पिनर रहे अनिल कुंबले सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरन नंबर पर हैं । उन्होंने 156 टेस्ट मुकाबले खेले  और  619 विकेट लिए। कुंबले ने 35 बार 5 विकेट और 8 बार दस विकेट लिए।

जेम्स एंडरसन- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वालों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।जेम्स एंडरसन ने 156 मुकाबलों के तहत अब तक 600 विकेट लिए हैं।जेम्स एडंरसन ने 29 बार पांच विकेट और 3 बार दस विकेट लिए।

ग्लैन मैक्ग्राथ -ऑस्ट्रेलिया दिग्गज गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्राथ लिस्ट में 5 वें नंबर पर हैं मैक्ग्राथ ने अपने टेस्ट करियर में 124 मुकाबलों के तहत 563 विकेट लिए ।ग्लैन मैक्ग्राथ ने 29 बार पांच विकेट और 3 बार दस विकेट लेने का कारनामा किया।