चैंपियंस ट्रॉफी : कुसाल मेंडिस और चंडीमल का विकेट गिरा, श्रीलंका का स्कोर 83 रन
चैंपियंस ट्रॉफी में आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एक बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है । इस मैच को जो टीम जीतेगी वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी । और हारने वाली टीम इस टूर्नामेंट से स्वत: बहार जाएगी । यह कांटे मुकाबले के रोमांचक होने के कायास भी लगाए जा रहे हैं । क्योंकि आज की जंग सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जारी है।
इस बडे़ मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला लिया । इसलिए आज के मैच में पहले श्रीलंका की टीम खेलने के लिए मैदान पर उतरी है श्रीलंका की ओर से ओपनर बल्लेबाज के रुप में निरोशन डिकवेला और दनुष्का गुणातिलका मैदान पर उतरे । इस मैच में पाकिस्तान की ओर से पहला ओवर मोहम्मद आमिर ने फेंका ।
दनुष्का गुणातिलका के रुप में श्रीलंका का पहला विकेट गिरा । इन्होंने 20 बॉल में 13 रन की पारी खेली। यह विकेट पाक बॉलर जुनैद खान ने लिया, दनुष्का गुणातिलका शोएब मलिक को कैच करवा बैठे थे। इसके बाद मैदान पर कुसाल मेंडिस आए । श्रीलंका का दूसरा विकेट कुसाल मेंडिस के रुप में गिरा,इन्होंने 27 रन की पारी खेली, हसन अली ने इनका विकेट लिया । श्रीलंका का तीसरा विकेट दिनेश चंडीमल के रुप में गिरा यह शून्य पर आउट हो गए। इनका विकेट फहीम अशरफ ने लिया। ख़बर लिखे जाने तक श्रीलंका का स्कोर 15.1 ओवर में 03 विकेट खोकर 83 रन है।
खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.
अभी LIKE करें – समाचार नामा
जानिए वो कौन सा रिकॉर्ड है जिसे बनाकर विराट और धवन ने जीता सबका दिल!
चैंपियंस ट्रॉफी: दनुष्का गुणातिलका के रुप में श्रीलंका को लगा पहला झटका
चैंपियंस ट्रॉफी: डिकवेला और दनुष्का गुणातिलका ओपनर बल्लेबाज, पाक के मोहम्मद अामिर ने डाला पहला ओवर