IND vs PAK Final : पांड्या ने दिलाई दूसरी सफलता, फखर जमान शतकीय पारी खेलकर आउट हुए
इन दिनों क्रिकेट का दूसरा सबसेे बड़ा टूर्नामेंट चल रहा है जिसे मिनि वर्ल्ड कप या चैंपियंस ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है । आज इस टूर्नामेंट का आखिरी दिन है और इंग्लै़ंड के ओवल मैदान में भारत और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है ।
इस मैच से पहले चैंयपिसं ट्रॉफी टूर्नामेंट में 4 जून को दोनों भिड़ी थी, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को करारी मात दी थी । अब इस चैंपियंस ट्रॉफी दूसरा मैच दोनों टीमों के बीच फाइनल के मुकाबले के रुप में खेला जा रहा है । इस बार के टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने एक एक मैच को हारा है जिसमें भारत श्रीलंका से हारा है और पाकिस्तान को भारत से ही हार मिली थी।
आज के मैच में दोनों ही टीमें मैच जीतने की प्रबल दावेदार हैं, इसलिए मैच रोमांचक और कांटे की टक्कर का होता हुआ नजर आ रहा आहै आज इस मैच में भारतीय कप्तान पर विराट कोहली ने पहले टॉस जीता था, और उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला ना लेते हुए गेंदबाजी का फैसला लिया ।
इस मैच में पाकिस्तान की पारी खेलने केलिए मैदान में उतरी । पाकिस्तान की तरफ से ओपनर बल्लेबाज अलहर अली और फखर जमान उतरे थे और भारत की तरफ से पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने डाला । पाक की पहला विकेट अजहर अली के रुप में गिरा इन्होंने 71 बॉल मे 59 रन की पारी खेली, इन्हें जसप्रीत बुमराह ने रनआउट किया था।
इन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके 1 छक्का भी लगाए हैं,पाक दूसरा विकेट फखर जमान के रुप में गिरा इन्होंने 114 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसमें 12 चौके और तीन छक्के । ये पांड्या की गेंद पर जडेजा का कैच करवा बैठे थे । ख़बर लिखे जाने तक पाकिस्तान का स्कोर 34 ओवर में 2 विकेट खोकर 202 रन है ।
खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.
अभी LIKE करें – समाचार नामा
IND vs PAK : भारत के हाथ लगी पहली सफलता, अजहर अली रनआउट हुए
IND vs PAK Final: पाकिस्तान की सधी शुरुआत, भारत की गेंदबाजी बेअसर
IND vs PAK Final: अजहर अली और फखर जमान ओपनर, भुवेनश्वर कुमार ने डाला पहला ओवर
IND vs PAK Final: भारत ने टॉस जीतकर पाक को दिया बल्लेबाजी का न्योता
ये थीं क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंदें, जिनके सामने बल्लेबाजों की आखें भी मिचमिचा गईं थीं