×

भारत की World Cup टीम में तीन डबल सेंचुरियन खिलाड़ी, जानिए बाकी टीमों का कैसा है हाल 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।विश्व कप 2023 का आयोजन अक्टूबर -नवंबर में भारत की मेजबानी में होना है। टूर्नामेंट के लिए भारत ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। हाल ही में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत की 15 सदस्यीय टीम घोषित की गई। भारत की विश्व कप टीम में इस बार एक नई चीज देखने को मिली है। विश्व कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम पर वनडे में दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

IND vs PAK के बीच क्या फिर शुरू होगी क्रिकेट सीरीज, बीसीसीआई अध्यक्ष ने दिया बयान
 


भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम जहां 3 बार वनडे में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं इसके अलावा टीम में शामिल 2 युवा खिलाड़ी शुभमन गिल और ईशान किशन भी वनडे में दोहरा शतक लगा चुके हैं।ईशान किशन ने पिछले साल यानि 2022 में और शुभमन गिल ने इस साल ही वनडे में दोहरा शतक लगाया था।

भारत की WC 2023 की टीम पर Shikhar Dhawan ने दिया रिएक्शन, जानिए क्या कुछ कहा

बाकी टीमों पर गौर किया जाए तो भारत के अलावा आगामी वनडे विश्व कप में खेलने वाली अन्य 9 टीमों में से यदि दोहरे शतक लगाने वाली खिलाड़ियों को देखा जाए तो उसमें सिर्फ पाकिस्तानी ओपनर फखर जमान का नाम है, जिन्होंने साल 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 210 रनों की नाबाद पारी खेली थी

 PAK vs BAN, Highlights, Asia Cup 2023 पाकिस्तान ने एकतरफा मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, खिताब की ओर बढ़ाए कदम

विश्व क्रिकेट में सिर्फ 8 खिलाड़ी ही दोहरा शतक लगाने में कामयाब हो सके हैं।रोहित शर्मा तीन दोहरा शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी, जबकि मार्टिन गुप्टिल, क्रिस गेल, फखर जमां, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, ईशान किशन और शुभमन गिल 1-1 बार यह कारनामा करने में कामयाब हुए हैं। विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और भारत अपने पहले मैच में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंने वाली है।