Shubman Gill पर मंडराया खतरा, Team India से हो जाएगा पत्ता साफ
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को भारत का अगला सुपरस्टार कहा जा रहा है। गिल ने वैसे तो बहुत कम समय में विश्व क्रिकेट में अपनी गहरी छाप छोड़ी है। इन दिनों भारतीय टीम विंडीज दौर पर है, जहां वह 12 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। शुभमन गिल टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं। एक गलती उनका टीम इंडिया से पत्ता साफ कर सकती है।
Virat Kohli के पास टेस्ट में अपना औसत सुधारने का मौका, विंडीज के खिलाफ करना होगा ये काम
वैसे तो शुभमन गिल जबरदस्त टैलेंट के धनी हैं । यह खिलाड़ी ऐसा है जब क्रीज पर टिक जाता है तो गेंदबाजों की टेंशन बढ़ा देता है।लेकिन शुभमन गिल ने सफेद गेंद में ज्यादा अपना जलवा दिखाया है। लाल गेंद से वह वैसा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।
World Cup 2023 से पहले छाया ये भारतीय खिलाड़ी, ICC ने दिया बड़ा अवॉर्ड
एक तरफ जहां शुभमन गिल का वनडे के तहत औसत 65 से ज्यादा है, वहीं टी 20 में उनका बल्लेबाजी औसत 40 के पार है ।वहीं टेस्ट में शुभमन गिल का औसत महज 32.89 का है । शुभमन गिल टेस्ट में दो शतक जड़ने में कामयाब तो रहे हैं , लेकिन उनके अंदर निरंतरता की कमी रही है।
INDW vs BANW Highlights:भारत ने बांग्लादेश को 8 रनों से हराया, सीरीज में दर्ज की 2-0 की बढ़त
स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने अब तक 30 टेस्ट पारियां खेली हैं, जिसमें से 19 पारियों में उनके बल्ले से 30 से कम की पारी निकली है ।5 बार शुभमन गिल 20 से 30 रनों के स्कोर के बीच आउट हुए हैं ।मतलब शुभमन गिल को स्टार मिला है और वह क्रीज पर सेट भी हुए हैं । शुभमन गिल को भारत की टेस्ट टीम में स्थाई जगह करने के लिए संघर्ष करना ही होगा।