×

CSK के इस दिग्गज ने अचानक संन्यास लिया वापस, अब टेस्ट टीम में भी हो गई एंट्री
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। हाल ही में चेन्नई सुपरकिंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम किया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल का पांचवीं बार खिताब जीतने का काम किया, चेन्नई को चैंपियन बनाने में कप्तान धोनी के साथ ही बाकी खिलाड़ियों का योगदान भी रहा है।इन खिलाड़ियों में इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली भी शामिल हैं।

WTC Final ,IND vs AUS Live  : कप्तान रोहित शर्मा ने लिया मुश्किल फैसला, मैच विनर खिलाड़ी को किया बाहर
 

दिग्गज मोईन अली ने बड़ा फैसला लेते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस ले लिया है। यही नहीं मोईन अली की जैक लीच की जगह एशेज के स्क्वॉड में एंट्री भी हो गई है।गौरतलब हो कि इंग्लैंड के इस खतरनाक ऑलराउंडर ने साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।अब एशेज सीरीज से पहले उन्होंने अपनी वापसी कर ली है । ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में अपनी टेस्ट क्रिकेट की एक तस्वीर शेयर की है।

ईसीबी ने मोईन अली की वापसी की जानकारी ट्विटर पर शेयर करते हुए जानकारी को अधिकारिक भी कर दिया है। बता दें कि मोईन अली ने इंग्लैंड के लिए साल 2014 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इसके सितंबर 2021 में भारत के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट खेला था।

IND vs AUS Live Score, WTC 2023 Final Day 1: टीम इंडिया ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

अब अपने करियर में मोईन अली ने कुल 64 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 5 शतक और 14 अर्धशतक के साथ 2914 रन बनाए।इसके बाद गेंदबाजी में उन्होंने कमाल किया और 195 विकेट अपने नाम किए। वहीं उनकी  गिनती इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट ऑलराउंडर  में होती है।साल 2021 में उन्होंने सबको चौंकाते हुए रिटायरमेंट लिया था, मोईन अली की वापसी से इंग्लैंड की टेस्ट फिर से मजबूत हो जाएगी।

ICC WTC Final 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर रद्द होने का संकट, बारिश नहीं ये है बड़ी वजह