×

इस दिग्गज का दावा, पहला टेस्ट गंवाने के बाद भी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत सकती है पाकिस्तान

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा और वह सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है । पाकिस्तान के सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद भी पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने दावा किया है कि पाकिस्तान की टीम अभी भी टेस्ट सीरीज जीत सकती है।

CPL का ऐसा रहा है इतिहास, जानिए कब कौन सी टीम ने जीता खिताब

इंजमाम उल हक ने कहा कि अजहर अली की कप्तानी वाली टीम टेस्ट सीरीज में वापसी करेगी और सीरीज जीतेगी। इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा है, मुझे लगता है कि पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड से बेहतर और हमें पहला टेस्ट जीतना चाहिए था यह बहुत निराशाजनक है, लेकिन मेरा मानना है कि पाकिस्तान अभी सीरीज जीत सकता है ।

तो क्या पतंजलि बनने जा रहा है आईपीएल 2020 का स्पॉन्सर, सामने आई ये जानकारी

पहले टेस्ट की हार को लेकर उन्होंने कहा कि जब आप कठिन दौरे से गुजर रहे होते हैं तो टीम की बॉडी लैंग्वेज नहीं बदलनी चाहिए। यह पहले टेस्ट में स्पष्ट रूप से देखने को मिला था क्योंकि तीसरे दिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी के पतन के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी दबाव में दिख रहे थे। बता दें कि सीरीज का दूसरा टेस्ट 13 अगस्त से साउथैंप्टन में खेला जाएगा ।

इस दिग्गज ने बताया, कोहली तेजी से सीख रहे हैं धोनी की कप्तानी की ये खूबी

पर सीरीज का पहला मैच गंवाने के साथ ही पाकिस्तान की टीम दबाव में आ गई है और यहां से उसके लिए वापसी इतनी आसान नहीं रहने वाली है। बता दें कि इंग्लैंड इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में है और पिछले महीने ही उसने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात देने का काम किया । वहीं अब उसकी नजरें पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीतने पर होंगी।