×

धोनी के संन्यास पर वीरेंद्र सहवाग तोड़ी चुप्पी, कह डाली ये बड़ी बात

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) बता दें कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की रिटायरमेंट की ख़बरें जोर पकड़ रही हैं पर अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि धोनी कब तक संन्यास लेंगे। इसी बीच धोनी को लेकर तमाम दिग्गज खिलाड़ियों की निरंतर प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं । इस क्रम में ही अब वीरेंद्र सहवाग ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

एक टीवी चैनल की चर्चा में सहवाग ने कहा यह धोनी पर छोड़ देना चाहिए कि वह संन्यास कब लेंगे । चयनकर्ता का काम यह हैकि धोनी से बात करें और उन्हें बताएं कि वह अब धोनी को आगे मौके नहीं दे सकते। सहवाग ने आगे कहा काश चयनकर्ताओं ने मुझसे भी मेरी रणनीति के बारे में पूछा होता तो में भी उन्हें बता पाता। गौरतलब है कि इस दौरान ही सहवाग ने अपने समय को याद करते हुए कहा कि उनके समय में उनसे किसी चयनकर्ता ने आकर बात नहीं की थी । गौरतलब है कि वीरेंद्र सहवाग ने जब संन्यास लिया था महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे और सहवाग को तो ड्रॉप कर दिया गया था जिसके बाद उन्हें संन्यास लेना पड़ा। सहवाग ने पिछले दिनों एक प्रग्रोम में यह बात भी जाहिर की थी कि धोनी से आज चयनकर्ता बात कर रहे हैं लेकिन उनके समय में किसी ने उनसे बात नहीं की थी । यहां साफ-साफ वीरेंद्र सहवाग का दर्द छलका हुआ नजर आ रहा था।अब देखने वाली बात रहती हैकि धोनी को चयनकर्ता ड्रॉप करते हैं या वह खुद ही संन्यास ले लेंगे।