×

विश्व कप खिताब जीतने के बाद मॉर्गन ने माना- इस तरह जीतना सही नहीं था

 

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) इंग्लैंड ने विश्व कप के फाइनल में बाउंड्री के आधार पर जीत दर्ज की और पहला वनडे विश्व कप खिताब उठाया।दरअसल पहले मुकाबला पारी और सुपर ओवर में टाई रहा था इसके बाद सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया।

विश्व कप खिताब जीतने के बाद टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन का बड़ा बयान आया है।मॉर्गन ने कहा – मैं नहीं समझता कि दोनों टीमों के बीच बहुत कम अंतर होने के बाद उस तरह से खिताब का फैसला उचित था। मैं नहीं समझता कि ऐसा एक पल था कि आप कह सकते हैं कि उसकी वजह से मैच में हार झेलनी पड़ी। मुकाबला बराबर का था। इसके साथ ही इंग्लिश कप्तान ने यह भी कहा कि मैं वहां था और मैं जानता हूं कि क्या हुआ। लेकिन मैं ऊंगली उठाकर यह नहीं बता सकता कि कहां मैच जीता या हारा गया। मैं नहीं समझता कि विजेता बनने से यह सरल हो गया है।जाहिर तौर पर हार झेलना बहुत कठिन होता। आगे उन्होंने कहा – मैच में कोई एक ऐसा नहीं था कि हम कहते कि हां हम जीत के हकदार हैं मैच बहुत रोमांचक रहा। विश्व कप टूर्नामेंट से पहले ही इंग्लैंड को जीत का बड़ा दावेदार माना जा रहा था कि लेकिन फाइनल मुकाबले जिस नाटकीय अंदाज में खत्म हुआ उसको लेकर विवाद रहा है। फाइनल मुकबले ने इसी वजह से बहुत सारी सुर्खियां भी बटोरी हैं। विश्व कप के बाद इंग्लैंड टीम का ध्यान अब एशेज सीरीज पर रहने वाला है जिसका आगाज 1 अगस्त से होने वाला है।