इस स्टार खिलाड़ी ने फैंस को दिया झटका, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। पिछले 8 महीने में वेड का यह दूसरा संन्यास है।इससे पहले इस साल ही मार्च में उन्होंने शेफील्ड शील्ड का फाइनल खेलने के बाद फर्स्ट क्लास यानि रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।
मैथ्यू वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच इस साल जून में भारत के ही खिलाफ टी 20 मैच के तौर पर खेला था।मैथ्यू वेड के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो अक्टूबर 2011 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 डेब्यू किया। उन्होंने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय के 92 मैचों में 1202 रन बनाए।इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 97 वनडे मैच भी खेले, जिसमें 1867 रन बनाए।
Diwali 2024 के सेलिब्रेशन में पड़ेगा ख़लल, कप्तान रोहित शर्मा की बढ़ गई टेंशन, देखें वीडियो
फरवरी 2012 में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला वनडे मैच खेलने वाले वेड ने आखिरी वनडे मैच जुलाई 2021 में ही खेला था। टेस्ट करियर की शुरुआत 2012 में की और आखिरी मैच जनवरी 2021 में खेला। 13 साल के अपने करियर में उन्होंने 225 मैच खेले।
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद मैथ्यू वेड क्या करेंगे इस बारे में किसी को पता नहीं है। लेकिन कहा जा रहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया टीम के कोचिंग स्टाफ से जुड़ेंगे। इस बड़ी भूमिका में वह जल्द ही पाकिस्तान के खिलाफ 4 नवंबर से शुरु होने वाली घरेलू वनडे सीरीज से नजर आ सकते हैं।