इस स्पिनर ने की कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी, जानिए कौन है ये शातिर गेंदबाज
क्रिकेट जैसे रिकॉर्डों की बड़ी अहमियत होती है, क्रिकेट का हर खिलाड़ी यह चाहता है कि नए – नए रिकॉर्ड बनाए और पुराने रिकॉर्ड का तोड़े। क्रिकेट में गेंदबाज हो या फिर बल्लेबाज हमेशा नए रिकॉर्ड बनाने की फिराक में रहता है और यही उसकी उपलब्धि है। क्रिकेट की दुनिया के ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने दिग्गज अनिल कुंबले कीे रिकॉर्ड की बराबरी की है ।
ये भी पढ़ें : विराट के शॉट ऐसे हल कर रहे छात्र-छात्राओं के मैथ्स के सवाल
क्रिकेट की दुनिया में मुर्लीधरन, शेन वॉर्न, अनिल कुंबले दिग्गज गेंदबाजों में से एक हैं, इन्होंने जब तक क्रिकेट खेला तो नए नए रिकॉर्ड बनाए और अपनी टीम को जीत दिलवाई । बता दें की इन दिग्गज गेंदबाजों के क्रम में श्रीलंका के रंगना हेराथ गुच्छों में विकेट लेने के मामले इनके करीब पहुंच गए हैं ।
ये भी पढ़ें: स्पॉट फिक्सिंग को लेकर उछला इन दिग्गज क्रिकेटर्स का नाम, अब हो सकता करियर भी चौपट
बता दें की टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 10 या इससे अधिक विकेट लेने के मामले में चौते गेंदबाज बनगए हैं । हेराथ ने 81 टेस्ट मैचों में 8 बार एक मैच में 10 से ज्यादा विकेट लिए । और इसके साथ ही उन्होंने भारत के अनिल कुंबले की बराबरी भी कर ली है।
ये भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या का गजब है ये नया लुक जिसकी ख़ूब हो रही है चर्चा, पिक्स देखें
इस मामले श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुर्लीधरन ने 133 टेस्ट मैचों में 22 बार 10 खिलाड़ियों को आउट किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज शेन वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में 10 बार 10 खिलाड़ियों को आउट किया है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज सर रिचर्ड हेडली ने 86 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलें और उन्होंने 9 बार 10 खिलाड़ियों को आउट किया है। श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ ने 81 टेस्ट मैचों में 8 बार ये कारनामा किया। इसी क्रम में भारत के अनिल कुंबले ने भी 132 टेस्ट मैचों में 8 बार ये कारनामा किया है।
खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा