Prithvi Shaw की इस सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाया तहलका, देखकर फैंस भी हुए हैरान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पिछले कुछ वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवा और धाकड़ बैटर पृथ्वी शॉ अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर एकदम से चर्चा में आ गए हैं।वैसे तो पृथ्वी शॉ लगातार किसी ने किसी वजह से चर्चा में आ ही जाते हैं ।हाल ही में वह एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर सपना के साथ विवाद में फंसे थे।दोनों के बीच नाइट क्लब के बाहर बवाल हुआ था।
IND vs AUS: चौथे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा कर बैठे बड़ी गलती, टीम को भुगतना पड़ेगा खामियाजा
इन सब बातों के बीच पृथ्वी शॉ ने सोशल मीडिया पर एक अजीब पोस्ट किया है।उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, कुछ लोग आपसे सिर्फ उतना ही प्यार करेंगे,जितना वे आपका इस्तेमाल कर सकते हैं।उनकी वफादारी वहीं खत्म हो जाती है, जहां फायदे खत्म हो जाते हैं। बता दें कि पृथ्वी शॉ की इस पोस्ट से फैंस हैरान हैं।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, लेकिन इस सीरीज का हिस्सा पृथ्वी शॉ नहीं है।
बड़ी ख़बर: IND VS AUS सीरीज के बीच इस खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, मां का हुआ निधन
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी खेलने वाली है। लेकिन वनडे सीरीज के लिए भी पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है।पृथ्वी शॉ एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, लेकिन ऐसा माना जाता है कि उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिल पाते हैं।
IND VS AUS 4th Test Live: दूसरे दिन टीम इंडिया के सामने होगी चुनौती, खतरा बना ये धाकड़ खिलाड़ी
टीम इंडिया के लिए पृथ्वी शॉ ने 5 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 9 पारियों में 339 रन बनाए हैं। टेस्ट में एक शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं। वहीं 6 वनडे मैचों में 189 रन बनाए हैं। पृथ्वी शॉ ने एक टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेला है, जिसमें वह खाता नहीं खोल सके थे।