×

World Cup in 2019 में लागू होंगे ये नियम, जानें यहां

 

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) इंग्लैंड की मेजबानी में 30 मई से विश्व कप खेला जाना है। टूर्नामेंट में दस टीमें भाग लेने वाली हैं। टूर्नामेंट के आगाज होने से पहले हम यहां कुछ नियम बताने जा रहे हैं जो विश्व कप में लागू होने वाले हैं। पहला – हेलमेट से आउट पर हैंडल द बॉल नॉटआउट – अब बल्लेबाज का हवाई शॉट फील्डर के हेलमेट से लगकर उछला और उसे कैचकर लिया गया तो आउट दिया जाएगा,

वहीं हैंडिल द बॉल की स्थिति में बल्लेबाज़ नॉटआउट रहेगा। दूसरा -विश्व कप में खराब व्यवहार के लिए अंपायर खिलाड़ी को बाहर भेज सकता है। तीसरा – अगर बल्लेबाज़ या फील्डिंग पर टीम डीआरएस लेती है और अंपायर्स कॉल के कारण अंपायर का फैसला बरकरार रहता है तो टीम का रिव्यू खराब नहीं होगा। चौथा नियम – मुकाबले अगर गेंद दो बर बाउट हुई तो नो बॉल करार दिया जाएगा। पांचवा नियम – पहले रनआउट, स्टंपिंग के केस में बल्ला लाइन पर होने पर नॉटआउट होता लेकिन अब ऑन द लाइन बल्ला होने पर आउट होगा। छठवा नियम – इस बार के विश्व कप के लिए बल्ले की चौड़ाई और मोटाई तय हो गई है। बैट की चौड़ाई 108 मि.मी मोटई 67.मिमी और कोनों पर 40मि.मी से ज्यादा नहीं होगी। सातवां नियम – पहले जहां यदि कोई गेंदबाज़ नो बॉल फेंकता था तो इस पर बाई या लेग बाई से रन बने रन नो बॉल में जुड़ते थे पर अब ऐसा नहीं होगा। नो बॉल का रन अलग से और से बाई- लेग बाई का अलग से काउंट होगा।बता दें कि विश्व कप इस बार राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला जाने वाला है।

30 मई से विश्व कप खेला जाना है। । टूर्नामेंट के आगाज होने से पहले हम यहां कुछ नियम बताने जा रहे हैं जो विश्व कप में लागू होने वाले हैं-हेलमेट से आउट पर हैंडल द बॉल नॉटआउट, खराब व्यवहार किया तो अंपायर बाहर भेज देगा,अंपायर्स कॉल पर रिव्यू खराब नहीं होगा,गेंद दो बार बाउंस हुई तो नो बॉल होगी,बैट के ऑन द लाइन होने पर भी रनआउट होगा। World Cup in 2019 में लागू होंगे ये नियम, जानें यहां