15 साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी में बना सहवाग का ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया, क्या टूट पाएगा ? कमेंट में दें अपनी राय
चैंपियंस ट्रॉफी यूं तो कई सारे रिकॉर्ड मौजूद है जिन्हें कई खिलाड़ी ने तोड़ा है , पर ऐसे भी कई रिकॉर्ड मौजूद है जिन्हे अभी तक तोड़ा भी नहीं जा सका है। चैंपियंस ट्रॉफी में वीरेंद्र सहवाग के नाम भी ऐसा ही एक रिकॉर्ड मौजूद है जो करीब 15 साल पुराना है और इस रिकॉर्ड को आज तक कोई भी नहीं तोड़ा पाया है।
करीब चार साल बाद फिर से चैंपियंस ट्रॉफी का 1जून से आगाज होने जा रहा है । अब सभी निगाहें इस बात पर रहने वाली है की क्या वीरेंद्र सहवाग को रिकॉर्ड कोई तोड़ पाएगा। सहवाग को इस रिकॉर्ड को विराट कोहली जेैसे खिलाड़ी भी नहीं तोड़ पाए हैं।
वीरेंद्र सहवाग का यह रिकॉर्ड करीब 15 साल पुराऩा है जिसे विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे तूफानी बल्लेबाज भी नहीं तोड़ पाए हैं। हम जिस रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे है , वह बाउंड्री के मदद से बनाए गए अधिक रनों का है सहवाग ने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ 126 रनों की पारी खेली थी । जिनमें 90 रन उन्होंने महज चौक्कों और छक्कों की मदद से बनाए थे । सहवाग ने इस मैच में 21 चौक्के और एक छक्का लगाया था।
अपनी बायोपिक के सवाल पर कोहली ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर सभी रह गए भौचक्के, वीडियो देखें
ये क्रिकेटर किस वजह से दावा कर रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी को भारत ही जीतेगा
Video : इस मशहूर क्रिकेटर का सेक्स वीडियो हुआ लीक, आप भी जाने कौन है ये
पाकिस्तानी टीम का ये मशहूर प्रशंसक महेंद्र सिंह धोनी से इतना क्यों लगाव रखता है?
अभ्यास मैच में हार्दिक पांड्या कर बैठे ये बड़ी गलती, अब चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिलने वाला है मौका