×

आईपीएल 2019: विश्व कप तैयारियां के लिए अपने वतन लौटे बेन स्टोक्स

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क )इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं । पर करोड़ में बिकने वाला यह खिलाड़ी आईपीएल में नाकाम रहा है।आईपीएल सीजन का सफर इस खिलाड़ी अब खत्म हो गया ,दरअसल बेन स्टोक्स को विश्व कप की तैयारियां के लिए अपने वतन लौटना पड़ा है।

आईपीएल सीजन 12 की बात की जाए तो बेन स्टेक्स ने कुल 9 मुकाबले खेले हैं और जहां 20.50 के औसत और 124.01 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 123 रन बनाए हैं। वहीं सर्वाच्च स्कोर 46 रन रहा है। इसके अलावा उन्होंने 31.50 के औसत और 11.22 के इकॉनमी रेट से 6 विकेट अपने नाम किए हैं। माना जा रहा है कि बेन स्टोक्स की कीमत 12.5 करोड़ की है लेकिन उनका प्रदर्शन वैसे आईपीएल में अब तक देखने को नहीं मिला है। बेन स्टोक्स के खराब प्रदर्शन का असर उनकी टीम पर भी पडा़ है। राजस्थान रॉयल्स 11 मुकाबलों के बाद 4 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में 8 वें स्थान पर है। सीजन 12 के अंतिम मुकाबले में बेन स्टोक्स केकेआर के खिलाफ शून्य पर आउट हुए।हालांकि राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच जीता ।

गौर किया जाए तो बेन स्टोक्स ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक दोनों सीजन में 22 मुकाबले खेलते हुए 17.7 के औसत और 122.7 के स्ट्राइक रेट से 319 रन बनाए हैं। वहीं 9.1 के इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए हैं। यही वह एक बार अपनी टीम के लिए मैन ऑफ द मैच रहे हैं।इस बार विश्व कप का आगाज 30 मई से इंग्लैंड में होने वाला है जिसमें बेन स्टोक्स की भूमिका बहुत ही ज्यादा अहम रहेगी।देखने वाली बात रहती है कि वह कैसे प्रदर्शन करके दिखाते हैं।

बेन स्टोक्स काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं । आईपीएल सीजन का सफर इस खिलाड़ी अब खत्म हो गया दरअसल बेन स्टोक्स को विश्व कप की तैयारियां के लिए अपने वतन लौटना पड़ा है। आईपीएल सीजन 12 की बात की जाए तो बेन स्टेक्स ने कुल 9 मुकाबले खेले हैं और जहां 20.50 के औसत और 124.01 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 123 रन बनाए हैं। आईपीएल 2019: विश्व कप तैयारियां के लिए अपने वतन लौटे बेन स्टोक्स