×

IPL 2020 खेल रहे इस खिलाड़ी को लगा बड़ा झटका, जानें पूरा मामला

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इंग्लैंड के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं। इस सीजन में वो तीन मैचों में से दो में अर्धशतक लगा चुके हैं, एक तरह से उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। हालांकि इन सब बातों के बीच जॉनी बेयरस्टो को बड़ा झटका लगा है।

IPL 2020 :राजस्थान-केकेआर के बीच दुबई में होगी भिड़ंत, इस टीम पर मंडराया हार का संकट

दरअसल इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड जॉनी बेयरस्टो को टेस्ट कॉट्रेक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बोर्ड ने जॉनी बेयरस्टो को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया , जॉनी बेयरस्टो ने पिछले साल एक टेस्ट मैच ही खेला था । बेयरस्टो के अलावा मार्क वुड को भी टेस्ट कॉन्ट्रेंक्ट नहीं दिया गया है।

IPL 2020: राजस्थान के खिलाफ भिड़ने से पहले इस खिलाड़ी से डरी KKR, बल्ले से बरपाता है कहर

वैसे इन दोनों खिलाड़ियों को वनडे और टी 20 के कॉन्ट्रेक्ट दिए गए हैं।गौर करने वाली बात है कि जॉनी बेयरस्टो हाल ही के समय में वनडे खिलाड़ी के तौर पर उभरे हैं और उनका टी 20 रिकॉर्ड भी बढि़या रहा है। टेस्ट में हालांकि उनका प्रदर्शन ज्यादा कुछ खास नहीं रहा है। जॉनी बेयरस्टो ने 70 टेस्ट मुकाबलों में 34.74 के औसत से 4030 रन बनाए हैं।

IPL 2020, RR vs KKR : केकेआर के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है ये खिलाड़ी, आंकड़े देते हैं गवाही बेयरस्टो टेस्ट में 6 शतक और 21 अर्धशतक लगा चुके हैं। जॉनी बेयरस्टो के इस प्रदर्शन को देखते हुए ही शायद बोर्ड ने उन्हें टेस्ट कॉन्ट्रेंक्ट से बाहर कर दिया है। वैसे इस बार ईसीबी ने युवा बल्लेबाजों के रूप में जैक क्रॉले, ऑली पोप और डोम सिब्ली को पहली बार टेस्ट सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है। इन खिलाड़ियों ने हाल ही के समय में प्रभावी प्रदर्शन किया जिसके दम पर वह कॉट्रेक्ट लेने में सफल रहे हैं। बता दें कि इन दिनों जॉनी बेयरस्टो सहित इंग्लैंड कई खिलाड़ी आईपीएल 2020 में व्यस्त हैं।

ईसीबी का टेस्ट कॉन्ट्रैक्ट
जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, रॉरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉले, सैम कर्रन, ऑली पोप, जो रूट, डोम सिब्ली, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स
वनडे-टी20 कॉन्ट्रैक्ट
मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, टॉम कर्रन, ऑयन मॉर्गन, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्सऔर मार्क वुड