×

आईसीसी के इस कठोर फैसले से दुखी हुआ ये दिग्गज, ट्वीट करके कही ये बात

 

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) आईसीसी ने जिम्बाब्वे क्रिकेट को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।दुनिया भर में क्रिकेट के प्रसार के लिए काम करने वाली आईसीसी ने एक कठोर फैसले लेते हुए यह जिम्बाब्वे क्रिकेट को सस्पेंड किया है ।आईसीसी के इस फैसले से कई खिलाडी़ दुखी हैं और इसमें एक नाम सिकंदर रजा का भी है जिन्होंने ट्वीट करके अपना दर्द बंया किया है।

उन्होंने लिखा – मैं इस तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा नहीं कहना चाहता था । उन्होंने अपने ट्वीट में कहा – कैसे एक निर्णय ने टीम के सदस्यों को आपस में अजनबी बना दिया। कैसे एक निर्णय ने बहुत से लोगों को बेरोजगार कर दिया। कैसे एक निर्णय ने बहुत से परिवारों पर असर डाला। कैसे एक फैसले ने कई करियर खत्म हो गए। मैं इस तरह के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा नहीं कहना चाहता था । जिम्बाब्वे के लिए विकेटीपिंग करने वाले ब्रैंडन टेलर ने भी आईसीसी के इस फैसले पर दुख प्रकट किया है।उन्होंने लिखा – आईसीसी जिम्बाब्वे क्रिकेट को सस्पेंड करने का आपका का यह फैसला दिल तोड़ने वाला है । सैकड़ों ईमानदार लोग, खिलाडी, सपोर्ट स्टाफ, ग्राउंड स्टाफ जो पूरी तरह से जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए समर्पित थे वे सभी अभ बेरोजगार हो गए हैं।आईसीसी की ओर से जिम्बाब्वे क्रिकेट को निलंबित करने पर इस बात का हवाल दिया गया है कि उसने आईसीसी कासंविधान का उल्लंघन किया। आईसीसी इस कदम को  बहुत ही सख्त माना जा रहा है यही नहीं इसका असर सबसे ज्यादा  जिम्बाब्वे के तमाम युवा खिलाड़ियों पर होने वाला है।