×

पड़ोसी मुल्क के इस खिलाड़ी ने बल्ले से मचाई तबाही, तोड़  दिया तेंदुलकर का 14 साल पुराना रिकॉर्ड
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला बीते दिन 20 दिसंबर नेल्सन में खेला गया ।रोमांचक मैच में बांग्लादेश की टीम सौम्य सरकार की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भी जीत हासिल नहीं कर पाई। हालांकि सौम्य ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का 14 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। सौम्य सरकार ने न्यूजीलैंड की धरती पर पारी का आगाज करते हुए बड़ा कारनामा कर दिया है।

वह न्यूजीलैंड में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं।गौरतलब हो कि तेंदुलकर ने करीब 14 साल पूर्व साल 2009 में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए क्राइस्टचर्च में 163 रन बनाए थे। सचिन तब आउट नहीं हुए थे, बल्कि रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे थे।

अब करीब 14 साल बाद बांग्लादेश सलामी बल्लेबाज ने तेंदुलकर के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने का काम किया है। दूसरे वनडे मैच के दौरान नेल्सन में सौम्य सरकार जबरदस्त ने फॉर्म अपनी दिखाई। उन्होंने कुल 151 गेंदों का सामना करते हुए 169 रन बनाए।

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 111.92 का रहा , वहीं उन्होंने 22 चौके और दो बेहतरीन छक्के लगाए।न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। वनडे सीरीज में कीवी टीम 1-0 से आगे है।दूसरे वनडे मैच के तहत तो बांग्लादेश को रोमांचक हार ही मिली।मुकाबले में कीवी टीम ने पहले खेलते हुए 263 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में उतरी बांग्लादेश  की टीम 49.5 ओवर में 291 रनों पर ढेर हो गई।