×

IND vs AUS टेस्ट सीरीज में Virat Kohli के लिए दुश्मन बना ये खिलाड़ी, जानिए आखिर क्यों

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 22 साल का एक कंगारू खिलाड़ी विराट कोहली के लिए दुश्मन साबित हो रहा है। यह खिलाड़ी मौजूदा सीरीज के तहत विराट कोहली को तीन बार आउट कर चुका है। मौजूदा टेस्ट सीरीज के तहत विराट कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी का तोड़ नजर नहीं आ रहा है। 22 साल के टॉड मर्फी इस सीरीज में विराट कोहली का लगातार अपना शिकार बनाने का काम कर रहे हैं।

Ravindra Jadeja ने हासिल की खास उपलब्धि, कपिल देव के क्लब में मारी एंट्री

इंदौर टेस्ट मैच की पहली पारी के तहत भी  टॉड मर्फी ने विराट कोहली को ही पवेलियन की राह दिखाई। मुश्किल वक्त में विराट कोहली भारत की पारी को संभालने का काम कर रहे थे, लेकिन टॉड मर्फी की शानदार गेंदबाजी के चलते इस पारी में 52 गेंद पर वह 22 रन बना सके ।

  कौन हैं Matthew Kuhnemann, जो इंदौर टेस्ट में Team India के लिए बना काल 

 

भारतीय पारी के दौरान 22 वां ओवर टॉड मर्फी करने आए। मर्फी के ओवर की चौथी गेंद टप्पा पड़ते हुए सीधे विराट कोहली के पैर पर लग गई , जिससे वह lbw आउट हो गए। विराट कोहली ने इसके बाद रिव्यू भी लिया,लेकिन वह आउट करार दिए गए।

 इंदौर टेस्ट के बीच धाकड़ खिलाड़ी को मिली बड़ी खुशख़बरी, ICC Test Ranking में नंबर 1 बना ये गेंदबाज

टॉड मर्फी ने इस सीरीज से ही  अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर की शुरुआत की है , उन्होंने अपने  पहले ही मैच में विराट कोहली  को आउट किया था, नागपुर के टेस्ट के बाद दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में भी विराट कोहली का विकेट टॉड मर्फी ने लिया था । बता दें कि मौजूदा टेस्ट सीरीज के तहत विराट कोहली के बल्ले से अब तक बड़ी पारी नहीं निकल सकी है।