×

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद पर काबिज होने वाला है ये प्रमुख शख्स

 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नए अध्यक्ष को चुन लिया गया है।पीसीबी के नए अध्यक्ष अब नजम सेठी होंगे जो शहरयार खान की जगह लेंगे । बता दें की पीसीबी के वार्षिक बैठक में नए अध्यक्ष के तौर पर सेठी के नाम को सर्वसम्मति से प्रस्तावित किया गया है।

दरअसल शहरयान खान का कार्यकाल अगस्त में समाप्त हो जाना है और उसके बाद नजम सेठी के कंधों पर  इस पद कार्यभार होगा। नए अध्यक्ष का नाम प्रस्तावित करने के लिए आयोजित बैैठक मेें शहरखान के योगदान को भी याद किया गया। जो उन्होंने पद रहते हुए पीसीबी के लिए किया ।

najam-sethi_

शहरखान ने प्रमुख रुप से भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । वहीं सेठी ने पीएसएल के दुसरे संस्करण की सफलता को लेकर भी अपनी बात रखी। साथ ही तीसरे संस्करण को सफल बनाए जाने का लक्ष्य  निर्धारित होगा।

29 मई को होने वाली चर्चा से तय होगा कि भारत और पाक के बीच मैच होगा या नहीं

आखिर वीरेंद्र सहवाग ने ऐसा क्यों कहा ” गॉड जी तो प्रसाद चढ़ाकर मान जाते हैं पर बीवी जी कहां मानती हैं”

अब खिलाड़ी के गलत व्यवहार करने पर अंपायर देगा ये सजा

सुदीरमन कप 2017 : चीन ने फिर से फेर दिया भारत के सपनों पर पानी

चैंपियंस ट्रॉफी का ये सच जानकर डर गई है पाकिस्तानी टीम