IND VS SA टी 20 सीरीज से अचानक बाहर हुआ ये घातक खिलाड़ी, रिप्लेटमेंट का किया गया ऐलान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज 10 दिसंबर से शुरु होने वाली टी 20 सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम को बड़ा झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ तेज गेंदबाज लुंगी एंगीडी चोट की वजह से पूरी टी 20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने खुद इसकी आधिकारिक जानकारी दे दी है।
IND VS SA बदल गया मैच का टाइमिंग, 7 नहीं बल्कि इतने बजे से शुरू होगा पहला टी 20 मैच, जानें डीटेल
टीम के तेज गेंदबाज लुंगी एंगीडी बाएं टखने में मोच के कारण इस पूरी टी 20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। लुंगी को 10 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले दो टी 20 मैचों में खेलना था, लेकिन अब सीएसए की मेडिकल टीम उनकी जांच करेगी।इस तेज गेंदबाज का 26 दिसंबर से शुरू होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी खेलना संदिग्ध है।क्रिकेट बोर्ड ने अपने जारी बयान में कहा, 27 वर्षीय लुंगी एंगीडी को टीम से रिलीज कर दिया गया है। प्रोटियाज मेडिकल टीम की देखरेख में वह रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे।
साथ ही लुंगी एंगीडी की जगह एक घातक तेज गेंदबाज को भी शामिल कर लिया गया है। तेज गेंदबाज ब्यूरन हेंड्रिक्स को लुंगी एंगीडी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। हैंड्रिक्स ने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में अपना आखिरी मैच जुलाई 2021 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था।
श्रीसंत और गंभीर के विवाद में इस दिग्गज की हुई एंट्री, बड़ा खुलासा करके मचाई सनसनी
वह दक्षिण अफ्रीका के लिए 19 टी 20 मैच खेल चुके हैं।टी 20 सीरीज का दूसरा मैच 12 दिंसबर को ग्केबेरहा और तीसरा, आखिरी टी 20 मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा।माना जा रहा है कि तेज गेंदबाज लुंगी एंगीडी के बाहर होने का फायदा टीम इंडिया को मिल सकता है।