×

Live मैच से कुछ देर पहले सीधे हेलिकॉप्टर से मैदान पर पहुंचा ये दिग्गज खिलाड़ी, ग्रैंड एंट्री देखकर फैंस हुए हैरान
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।ऑस्ट्रेलिया में जारी बिग बैश लीग 2023-24 सीजन के 34 वें मैच के तहत सिडनी थंडर का सामना सिडनी सिक्सर्स से होना है।लेकिन मुकाबले से पहले धाकड़ खिलाड़ी की ग्रैंड एंट्री हुई।इस मैच का हिस्सा बनने और अपनी टीम सिडनी थंडर में शामिल होने के लिए डेविड वॉर्नर हेलिकॉप्टर से पहुंचे।डेविड वॉर्नर का हेलिकॉप्टर जब मैदान पर लैंड किया तो फैंस भी हैरान रह गए।

चोटिल चल रहे Suryakumar Yadav ने शुरू किया अभ्यास, जानिए कब तक होगी मैदान पर वापसी
 

डेविड वॉर्नर की इस तरह एंट्री होने के पीछे की बड़ी वजह उनके भाई की शादी थी, जिसमें शामिल होने के ठीक बाद वह इस मैच में खेलने के लिए हेलीकॉप्टर से वहां से रवाना हुए ताकि मैच शुरु होने से पहले स्टेडियम में पहुंच जाए।

NZ vs PAK शाहीन शाह अफरीदी की जमकर हुई कुटाई, कीवी बल्लेबाज ने एक ओवर में जड़े 24 रन 
 

बीबीएल के अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ने डेविड वॉर्नर का वीडियो भी शेयर किया है। डेविड वॉर्नर की मैदान पर हेलिकॉप्टर से एंट्री काफी शानदार देखने को मिल रही है। मैदान पर उतरने के बाद डेविड वॉर्नर ने कहा, ये राइड काफी अच्छी थी।

IND VS AFG रोहित शर्मा शून्य पर हुए आउट लेकिन फिर भी बना डाला महारिकॉर्ड, जानिए आखिर कैसे
 

सिडनी को ऊपर से देखने का अलग ही आनंद है, ये काफी शानदार थी। वहीं जब वॉर्नर से संन्यास को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते मेरे लिए इस मैदान पर काफी खास पल था। मैंने पहले भी कहा है कि टीम के लिए पिछले 18 माह काफी शानदार रहे जिसमें हमने वर्ल्ड कप, टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता। अभी भी 2 टेस्ट मैच खेले जानें है लेकिन मुझे इसको लेकर अब अधिक चिंता नहीं है। डेविड वॉर्नर ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में ही आखिरी टेस्ट मैच खेला था और इसके बाद संन्यास ले लिया था।