Original Video : ये है वो वीडियो जहाँ पाकिस्तानी रशीद लतीफ़ ने दी सहवाग और हर भारतीय को माँ बहन की गालियाँ ,और कहा तुम हमारे गुप्तांग के नीचे रहते हो
जब भी भारत पाक का मैच करीब आता तब दोनों देशों के लोगों द्वारा एक दूसरे पर कमेंट किए जाते हैं । एक तरह से क्रिकेटरों और प्रशंसकों के बीच जुबानी जंग शुरु हो जाती है । दोनों तरफ से इस मामले कोई एक दूसरे से कम नहीं रहता है, जितनी भारतीय की तरफ से बोला जाता है उतना ही पाकिस्तानी किए तरफ से बोला जाता है।
इंग्लैंड में जारी चैंपियंस में भारत और पाक के बीच फाइनल मुकाबला 18 जून को होने जा रहा है, तो देखने को होगा की कैसी जुबानी जंग शुरु होगी। वैसे तो भारत पाक के बीच हुए पहले मुकाबले यानि 4 जून को मुकाबले से ही ये जुबानी जंग शुरु हो गई थी।
इस जुबानी जंग में वीरेंद्र सहवाग और रशीद लतीफ भी कूद गए थे। वीरेंद्र सहवाग पाकिस्तान को लेकर भद्दे बोल कहे थे। उसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशीद लतीफ ने गाली भरा वीडियो से सहवाग पर जमकर हमला बोला है, दोनों ही क्रिकेटरो के बीच अभी भी जुबानी जंग जारी है । रशीद लतीफ उस वीडियो का जवाब भी वीरेंद्र सगवाग ने दिया था।
पर हमारे हाथ रशीद का वो वीडियो लग गया है जिसमें सहवाग और भारतीय को भद्दी गालियां दे रहे हैं । पिछले दिनों ये बहुत तेजी के साथ फैला था, पर हम जिस वीडियो का जिक्र करने जा रहा है वो बिलकुल ओरिजनल वीडियो है जिसमें रशीद लतीफ द्वारा बोले जा रहे कटू बोल आपको भी चुब सकते हैं, इस वीडियो में अभद्रता की हद दिखाई देती है।
खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.
अभी LIKE करें – समाचार नामा
जानिए कौन है वो शख्स जिसकी बदौलत विराट कोहली खेल पाते हैं इतना अच्छा!
ये मुर्गा भारत को ओलम्पिक में दिलाएगा स्वर्ण पदक! जानिए कैसे?
चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तानी टीम पर मंडराया ये संकट, क्या अब नहीं हो पाएगा भारत-पाक का फाइनल मैच?
चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने बांग्लादेश को हराया, अब तैयार हो जाइए भारत-पाक महामुकाबले के लिए
रोहित शर्मा को उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने ट्विटर पर किया ब्लॉक, जाने ऐसा क्या कर बैठे रोहित