कभी रूठकर बैठा सचिन के बचपन का ये दोस्त, अब इस तरह जता रहा है अपना प्यार
भारत के महानत्तम क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इन दिनों अपनी फिल्म सचिन: अ बिलियन ड्रीम्ज को लेकर चर्चा में हैं ।हर ओर से उन्हें इस फिल्म को लेकर बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही है। ऐसा प्यार जताया है सचिन के के बचपन के दोस्त विनोद कंबाली ने ।
बता दें की कंबाली नेे अपने बचपन के दोस्त के लिए ट्विटर पर एक बड़ा ही प्यार सा संदेश लिखा है , जो तमाम फैंस को भावुक कर देने का काम करता है। कंबाली ने संदेश के साथ सचिन और खुद की एक तस्वीर भी पोस्ट की है। और तस्वीर के साथ एक लाइन जोड़ते हुए लिखा है ‘ डि्यर मास्टर ब्लास्टर आई लव यू’
विनोद के द्वारा ये ट्विट किस वजह से किया गया है इस पर कुछ साफ स्पष्ट नजर नहीं है । पर यह मानकर चला जा रहा है कि उन्होंने सचिन के प्रति प्यार जताया है। बता दें की सचिन की फिल्म में विनोद कंबाली का भी जिक्र है , क्रिकेट की दुनिया में इन दोनों क्रिकेटरों की बाते काफी चर्चा में रही हैं।
पर ऐसा बताया जाता है कि इनके बीच कुछ समय के लिए सबकुछ अच्छा नहीं था। कंबाली ने कुछ इंटरव्यू में अपने खराब करियर की वजह सचिन को अप्रत्यक्ष रुप से बताया था, यही वजह रही की दोनों दोस्तों की बीच संबंध खराब हो गए थे। पर हाल ही में कंबाली का भावुक कर देने वाला ट्विट सामने आया है।
चैंपियंस ट्रॉफी के बीचों बीच आई ये बुरी ख़बर, क्रिकेट जगत रह गया सन्न, आर. अश्विन को लगा गहरा सदमा
चैंपियंस ट्राफी : अभ्यास मैच में भारत को मिली जीत , डकवर्थ लुईस नियम से हुआ मैच का फैसला
बड़ा ही रोमांचक रहा चैंपियंस ट्रॉफी का पहला वार्मअप मैच
बांग्लादेश टीम का ये क्रिकेटर भी दावा कर कह रहा है हम भी किसी से कम नहीं