टीम इंडिया में ही निकला ये दिग्गज भरत अरुण का चैला, कहा मेरी सफलता में है उनका हाथ
हाल मेंं रवि शास्त्री के पसंद के भरत अरुण को टीम इंडिया का नया गेेंदबाजी कोच बनाया गया हैै, वैसे तो इस मसले को लेकर कई प्रकार घटनाक्रम चला था, पहले जहीर खान को गेंदबाजी कोच नियुक्त कर दिया गया था, और अब भरत अरुण के बाद उनकी भूमिका भी तय नहीं पा रही है।
ये भी पढ़ें : जब रोजर फे़डरर की इस अनोखी तस्वीर को शेयर किया सहवाग ने, तो लोगों से मिली ऐसी प्रतिक्रया
पर इसी बीच ये बात निकलकर सामने आई है टीम इंडिया एक दिग्गज है जिसकी सफलता मेें भरत अरुण का हाथ रहा है। बता दें की भारत के घरेलू टेस्ट सत्र में उमेश याद का प्रदर्शन काफी महत्वपूर्ण रहा है और उमेश यादव ने इसका श्रेय हाल ही नियुक्त गेंदबाजी कोच भरत अरुण को दिया है।
ये भी पढ़ें : क्रिकेट का ये नया नियम धोनी पर पड़ेगा भारी, इससे गेल और डेविड वॉर्नर भी नहीं बच पाएंगे
ये भी पढ़ें : श्रीलंका पर फ़तह करने निकली टीम इंडिया, यहां जानिए मैचों का पूरा शेडयूल
जिन्होंने राष्ट्रीय टीम के साथ साथ अपने पहले कार्यकाल के दौरान उनकी कमियों पर भी काम किया था । बता दें की दाएं हाथ के इस भारतीय गेंदबाज ने कहा है कि हां पिछले साल मेरे टेस्ट क्रिकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ रहा है, जिसमें में काफी निरंतर रहा था । लेकिन इस तरह की निरंतरता को हासिल करने का श्रेय, उन प्रयोसों को दूंगा जो पिछले साल में अपनी गलतियां सुधारने के लिए किए थे।
ये भी पढ़ें : इस पाक गेंदबाज ने कोहली को माना मौजूदा दौर का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज
साथ उमेश यादव ने बताया कि जब में टीम से अंदर बाहर हो रहा था, तब मैने गेंदबाजी के लिेए जो काम किया, उसी से परिणाम मिले हैं। उन्होंने बताया जब अंतिम एकादश में नहीं था तब भारत अरुण ने सर मेरे साथ काफी काम करते थे । और जब में नागपुर होता था, तब ये काम सुब्रोत बनर्जी सर करते थे।
आपको बता दें की उमेश ने 2016-17 में 15 टेस्ट मैच में 35 विकेट अपने नाम किए हैं , और इस दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाज को काफी परेशान किया है।
खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा