×

बांग्लादेश टीम का ये क्रिकेटर भी दावा कर कह रहा है हम भी किसी से कम नहीं

 

बांग्लादेश की क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में अपने खेल को बहुत अधिक निखारा है, अपनी टीम को उच्च पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ सालों से अपने खेल से सभी को हैरान किया है । बांग्लादेश टीम करीब 11 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने जा रहा है।

साथ ही वह तीन बड़ी टीमों से ज्यादा रेकिंग के साथ कदम रख रही है, बांग्लादेश ने जिस तरह से बीते सालों में खेल खेला उसने सभी को हैरान किया है साथ उसने भारत ,दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी टीमों को मात दिए जान का काम भी किया है।

बांग्लादेश  टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा का कहना है कि हमारी टीम चैंपियंस ट्रॉफी में उसी तरह खेलेगी,जिस तरह से वह अन्य मैचों में प्रदर्शन करने का काम करती है । साथ ही कप्तान ने कहा है कि हमारे टीम से बहुत ज्यादा उम्मीदे हैं , इसलिए हम  वैसा ही खेल खेलना चाहते हैं जैसा बीते दो सालों में हमने खेला है।

mashrafe-mortaza

हम और हमारी चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी सही क्षमताओं को प्रयोग करेगी, और खिताब को जीतेगी। बता दें की बांग्लादेश आईसीसी रैकिंग में 6 स्थान पर है वह इस रैकिंग में श्रीलंका और पाकिस्तान से अागे है । यही बात बांग्लादेशी टीम का आत्मविश्वास बढ़ाने काम करती है।

साथ यह भी स्पष्ट किया है की टीम के पास ऐसे कुछ खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदल सकते हैं । मुर्ताजा ने इस संबंध में और अधिक कहते हुए बताया की हम कुछ  भी कर सकते हैं हमारे पास कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैदान में मैच का रुख भी पलट देंगे। इस तरह से बांग्लादेश भी अपनी दावेदारी को पेश कर रहा है।

इस भारतीय बल्लेबाज का बल्ला इन दिनों जमकर चल रहा है

सचिन तेंदुलकर ने किया कुछ ऐसा कि 5 साल की मासूम लड़की रातों रात बन गई स्टार

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऐसा क्या हो गया युवराज सिंह को, जिसको लेकर पूरी टीम चिंता में डूब गई

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल होने वाले अभ्यास मैच में इन खिलाड़ियों पर टिकी होंगी सबकी नजरें

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतेगी ये टीम , क्रिकेटर ब्रायन लारा ने किया दावा