×

Video: धोनी के हेलिकॉप्टर शॉट से भी हटकर इस क्रिकेटर ने लगाया है क्रिकेट इतिहास का ये अनोखा शॉट

 

क्रिकेट के मैदान पर अपने कई शॉट देखें होगे पर हम जिस क्रिकेट शॉट की बात बताने जा रहे हैं, वो क्रिकेट इतिहास का सबसे अनोखा शॉट है , इस शॉट को देखकर दर्शक से लेकर  गेंदबाज तक सब के सब चौंक कर रह गए कि आखिर ये शॉट लगाया किस तरह गया ।

ये भी पढ़ें : क्या इस तरह कोच ना बन पाने का गम भुला पाएंगे वीरेंद्र सहवाग

क्रिकेटर मैदान पर दर्शक वैसे तो महेंंद्र सिंह धोनी के हेलिकॉप्टर शॉट के दीवाने हैं, पर अगर इस खिलाड़ी का शॉट देखने के बाद आप धोनी के हेलिकॉप्टर शॉट  को भी भूल जाएंगे । दरअसल  ये आनोखा शॉट महिला क्रिकेट विश्वकप के  दौरान देखने को मिला है ।

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया के कोच की नियुक्ति हो सकती है रद्द, जानिए क्यों

बता दें की12 जुलाई को खेले गए महिला विश्वकप के 24 वे मैच में इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरा था । इस मैच में इंग्लैंड ने 52 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे । मगर नताली साइवर ने बाउंटमॉट के साथ मिलकर 170 रन की शानदार साझेदारी की , और इंग्लैंड इस मैच में 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 284 रन बना सका ।

ये भी पढ़ें : अपने इस खास बल्ले को आखिर क्यों दान करने जा रहा है ये धुरंधर क्रिकेटर

और इस दौरान नताली ने हडल्सटन की गेंद पर एक  अजीब से शॉट खेला। बता दें की ये गेंद यार्कर थी जो नताली के दोनों पैरों की बीच आई ,पर  नताली ने बल्ला अड़ाते हुए इस शॉट को स्कॉयर लेग की दिशा में खेल दिया । नताली ने इस मैच में 111 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों की मदद से 129 रन बनाए थे। इनकी पारी की वजह से इंग्लैंड  इस मैच को 75 रन से जीतने में कामयाब रहा है ।

ये भी पढ़ें : कोच बनकर भी नाखुश है रवि शास्त्री, ये बात कर रही है बेहद परेशान जो टीम इंडिया पर भी पड़ सकती है भारी

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा