×

विश्व कप से पहले हुई भविष्यवाणी इंग्लैंड में लगेगा रनों का अंबार

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) विश्व कप इंतजार क्रिकेटर के साथ -साथ फैंस भी कर रहे हैं और यह बात खासतौर से देखने वाली रहती है कि किस तरह के मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। बता दें की पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच जारी वनडे सीरीज में हाईस्कोरिंग मुकाबले देखने को मिल रहे हैं ।

जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि विश्व कप में हाईस्कोरिंग मुकाबले देखने को मिल सकते हैं ।अब तक दोनों टीमों के 500 से ज्यादा स्कोर पहुंचते हुए दिखाई दे रहे हैं। डेलि टेलिग्राफ के अनुसार – दर्शकों द्वारा खरीदे जाने वाले स्कोरकार्ड में रनों का रिकॉर्ड होता है विश्व कप के लिए पहले ऐसे स्कोरकार्ड तैयार किए गए थे,जिनमें स्कोर 400 रन हो सकता है पिछले सप्ताह टूर्नामेंट में निदेशक स्टीव एलवर्दी ने महसूस किया है कि इन्हें ने सिरे तैयार किया जाना चाहिए ताकि 500 रन भी डाले जा सकें। इंग्लैंड के मैदानों पर प्रिंटेड स्कोरकार्ड भी है जो खेल के बाद दर्शकों को एक या दो पाउंड में दिए जाते हैं जो उनकी स्मृति का हिस्सा होता है इंग्लैंड ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में छह विकेट पर 481 रन बनाए थे। गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने 373 रन बनाए थे जवाब में पाकिस्तान ने 361 रन बना लिए थे।इसलिए अब माना जा रहा है कि सपाट पिचों पर 500 रन का स्कोर पहली दफा विश्व कप में बन सकता है ।इस  बात का सभी लोगों को खास इंताजर रहने वाला है। कांटे  की टक्कर के मुकाबले भी देखने को मिल  सकते हैं।