×

वनडे सीरीज के लिए फिर से नंबर 4 की जिम्मेदारी मिल सकती है इस बल्लेबाज़ को

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज तो टीम इंडिया ने 3-0 से अपने नाम कर ली है। पर अब टी 20 के बाद टीम इंडिया की नजरें वनडे सीरीज पर रहने वाली हैं। बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 8 अगस्त से वनडे सीरीज का आगाज होगा ।

पहला मैच गुयाना में खेला जाएगा। माना जा रहा है कि वनडे सीरीज में नंबर चार की बल्लेबाज़ी क्रम की जिम्मेदारी केएल राहुल को मिल सकती है।दरअसल विश्व कप के दौरान जब शिखर धवन चोटिल हो गए थे तो उनकी जगह लेते हुए केएल राहुल ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की थी । पर धवन की वापसी टीम में हो गई है और इसलिए वह ही रोहित साथ ओपनिंग करेंगे ।ऐसे में केएल राहुल को नंबर चार पर आना स्वभाविक है। वैसे भी टूर्नामेंट के शुरूआती मुकाबले में धवन जब टीम का हिस्सा थे तब केएल राहुल ने नंबर चार पर ही बल्लेबाज़ी की थी और वह काफी हद तक सफल भी रहे थे।

ऐसे में यह बात उठती है कि क्या विराट कोहली उन पर एक बार फिर भरोसा जताएंगे।वैसे भी टीम इंडिया नंबर 4 की बल्लेबाज़ी समस्या से जूझ रही है । विश्व कप के दौरान भी हमने देखा यही नहीं विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी कमजोरी के चलते गंवाया।

गौर करने वाली बात है कि विश्व कप के बाद टीम इंडिया के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ यह वनडे सीरीज बहुत ही महत्वपूर्ण होगी। टी 20 में तो विराट कोहली अपनी कप्तानी को साबित कर ही चुके हैं उन्हें वनडे में भी अपने आपको साबित करना होगा। तीन टी 20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया है।