×

आईपीएल 2020 की नीलामी में इस अफगानी खिलाड़ी पर होगी सबकी नजर

 

जयपुर  (स्पोर्ट्स  डेस्क) अफगानिस्तान के 14 साल के नूर अहमद लकनवाल इस बार आईपीएल नीलामी का हिस्सा बनने जा रहे हैं। अगर  वो किसी फ्रेंचाइजी  द्वारा खरीद लिए जाते हैं तो  वो आईपीएल में खेलने वाले  सबसे युवा क्रिकेटर बन सकते हैं।

बता दें कि  अगले सीजन के लिए  आईपीएल नीलामी कोलकाता में 19 दिसंबर को  होगी और इसमें नूर की भी बोली लगेगी।नूर अहमद युवा  चाइनामैन गेंदबाज़ हैं और अफगानिस्तान अडर 19 टीम के लिए केलते हैं  इस साल अंडर  19 एशिया कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और कुल 8 विकेट चटकाए थे और काफी सफल रहे थे, हालांकि आईपीएल में उनकी  उम्र 15 साल बताई गई है। बता दें कि आईपीएल में अगर इस खिलाड़ी को मौका मिलता है  तो यह भी राशिद ख़ान की तरह अपना जलवा दिखा सकते हैं। बता दें कि इस बार आईपीएल की नीलामी में नूर अहमद के अलावा अफगानिस्तान के साथ खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं । इनमें मोम्मद शहजाद, जहीर ख़ान, करीब जनत , वकार सलामखिल, कैसे  अहमद और  नवीन उल हक हैं । बता दें कि मौजूदा समय में   राशिद ख़ान,  मोहम्मद और मुजीब उर रहमन के रूप  मेंतीन अफगानी  खिलाड़ी का आईपीएल का हिस्सा हैं।  बता  दें कि  सीजन 13 के लिए आईपीएल नीलामी  के लिए तैयार चल  रह हैं , नीलामी कुल  143 खिलाड़ी  भाग लेने वाले हैं । आईपीएल  की गिनती दुनिया के सबसे  लोकप्रिय टी 20  लीग होती है और यही नहीं इस लीग ने कई विदेशी खिलाड़ियों के भाग्य संवारे हैं। यही वजह है  हर खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा जरूर बनना चाहता है

आईपीएल 2020 की नीलामी में 14 साल के इस अफगानी खिलाड़ी पर होंगी सबकी नजरें अफगानिस्तान के 14 साल के नूर अहमद लकनवाल इस बार आईपीएल नीलामी का हिस्सा बनने जा रहे हैं। अगर  वो किसी फ्रेंचाइजी  द्वारा खरीद लिए जाते हैं तो  वो आईपीएल में खेलने वाले  सबसे युवा क्रिकेटर बन सकते हैं।नूर अहमद युवा  चाइनामैन गेंदबाज़ हैं और अफगानिस्तान अंडर 19 टीम के लिए खेलते हैं   आईपीएल 2020 की नीलामी में इस अफगानी खिलाड़ी पर होगी सबकी नजर