IND vs WI : भारत ने वेस्टइंडीज को 93 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त
भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार को पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा एक दिवसीय मैच खेला गया है जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को 93 रनों से मात दे दी । भारत ने इसी के साथ इस सीरीज में 2-0 से बढ़त भी बना ली है । और वेस्टइंडीज के ऊपर लगातार प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है ।
ये भी पढ़े : वीरेंद्र सहवाग का ये भावुक कर देना वाला वीडियो, आपकी आंखों में भी आंसू ला देगा
इस मैच में वेस्टइंडीज के टीम ने पहले टॉस जीतकर गें दबाजी करने का फैसला लिय जिसके बाद मैदान पर पहले भारत की टीम उतरी, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 50 ओवर में 4 खोकर 251 रन बनाए । और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 252 रनों की लक्ष्य का दिया ।
ये भी पढ़े : Video: देखिए ये डॉक्टर्स मरीज के शरीर को चीर-फाड़ कर मना रहे हैं मैच की जीत का जश्न
जीत के लक्ष्य को पीछे करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 38.1 ओवर में 158 ऑलआउट हो गई और भारत ने यह मैच अपने नाम कर लिया । इस मैच में वेस्टइंडीज की ओर से जेसन मोहम्मद ने सबसे ज्यादा 40 रन, रोमैन ने 30 रनों की पारी खेली । भारत की ओर से कुलदीप यादव और अश्विन ने 3-3 विकेट लिए ।
ये भी पढ़े : सचिन के हेलमेट में ये कहां से आ गई शक्ति, जिसने कर दिखाया चमत्कार और अब हर खिलाड़ी लगाए जा रहा है बस ढोक
पहले बल्लेबाज करने उतरी भारतीय टीम की शुुरुआत अच्छी नहीं रही थी। और तीसरे ओवर में 11 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिर गया। और दसवे ओवर कप्तान कोहली का विकेट घिर गया । भारत की तरफ महेंद्र सिंह धोनी 78 रनों की आजिक्य रहाणे ने 72 रनों की महत्वपूर्ण पारी का योगदान, भारतीय टीम के लिए दिया। वहीं जाधव ने 26 गेंदों में 40 रन और युवराज ने 39 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से मिग्युएल कमिंस ने 2 विकेट झटके ।
खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा