×

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भिड़ रही हैं ये दो टीमें, जानिए कौन किस पर पड़ेगा भारी

 

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 1 जून से हो रहा है।  पहला है मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश की बीच होने जा रहा  है इस मैच पर दोनों टीमों की जीत पर नजर रहने वाली है । लेकिन जीत का ताज कौन अपने नाम कर सकेगा इस बात को हमें देखना होगा ।

इस मैच में भले ही इंग्लैंड को फेवरिट टीम माने जा रहा हो , पर बांग्लादेश  को भी कम  नहीं आंका जाना चाहिए। बीतें सालों में बांग्लादेश की टीम ने अपन क्षमतों में बहुत अधिक बड़ाने का काम किया है। इसलिए इसे किसी भी हद तक कमजोर नहीं समझ नहीं चाहिए।

पिछले मैचों में दोनों को समान प्रदर्शन  

बता दें की इंग्लैंड की टीम सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में पूरी तरह फ्लॉप रही थी। उस मैच में इंग्लैंड 22 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे । और हमे नहीं भूलना चाहिे की ऐसे ही हाल बांग्लादेश का भारत के साथ ही अभ्यास मैच  में हुआ।

जिसमें भारत 324 रन का टारगेट बांंग्लादेश को दिया था, और वह 84 रन पर ऑलआउट हो गई थी। और उसे इस मैच में 240 रन के बड़े अंतर से हार मिली थी। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने तीन वनडे की सीरीज में 2-1 से इंग्लैंड मात दी थी। इस आधार पर यह नजर आ रहा है कि दोनों हीं टीेमे एक दुसरे से कम नहीं है । दोनों ही टीमें मैदान में दम दिखने वाली हैं।

बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर एक नजर 

अगर इंगलैंड की बात जाए तो कप्तान इयोन मोर्गन मोर्गन ,जेसन राय, एलेक्स हेल्स, जोस बटलर, सैम बिलिंग्स और जॉनी बेयरस्टों जैसे बेहतरीन बल्लेबाज मौजूद हैं। वहीं गेंदबाजी में मोईन अली और आदिल राशिद के रुप दो स्पिनर पर भी मौजूद हैं । बात अगर बांग्लादेश की जाए तो तमीम इकबाल, सब्बीर रहमान,महमदुल्लाह, मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे । बात  अगर गेंदबाजी की जाए तो मोर्तजा, शाकिब अल हसन, तस्किन अहमद और मुस्तिफिजुर रहमान से गेंदबाज टीम में मौजूद हैं।

मेैच केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जाएगा भारतीय समयानुसार यह दोपहर तीन बजे से यह मैच शुरु होगा

दोनों टीमें कुछ इस प्रकार हैं 

इंग्लैंडः इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली,  सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरेस्टो, जेक बॉल, जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

बांग्लादेशः मशरफे मोर्तजा(कप्तान), मोसदेक हुसैन, मुशफिकुर रहीम, इमरूल कायेस, महमदुल्लाह, मेहदी हसन,  मुस्तफिजुर रहमान, रूबल हुसैन, सब्बीर रहमान, शफिउल इस्लाम, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, सुंजामुल इस्लाम, तमीम इकबाल, तस्किन अहमद।

   गाय माता पर हो रही बहस में कूदा ये बड़ा क्रिकेटर, कह दिया कुछ ऐसा कि मच गया बवाल !

महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान पर बिना बल्ला उठाए कर दिखाया वो काम जो आज तक कोई क्रिकेटर नहीं कर सका

चैंपियंस ट्रॉफी: भारत- पाक के मैच में सचिन का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे युवराज

चैंपियंस ट्रॉफी: भारत- पाक के मैच में सचिन का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे युवराज

क्रिकेटर गौतम गंभीर के नाम पर हो रहा है ये गौरखधंधा, चिंता में डूबे गंभीर, बड़े बडे़ क्रिकेटर भी आ गए हैं टेशन में