×

चोटिल हैं टीम इंडिया के ये खिलाड़ी, क्या इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज और IPL तक हो पाएंगे फिट

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां कई भारतीय खिलाड़ियों को चोटों का सामना करना पड़ा है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि लगातार चोटों का सामना कर रहे ये खिलाड़ी, क्या इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज और आईपीएल तक फिट हो पाएंगे। बता दें कि भारत को फरवरी मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है। वहीं इसके बाद आईपीएल खेला जाएगा।

AUS VS IND:ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ बाहर


ईशांत शर्मा – चोट की वजह वजह से भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का करियर खतरे में है। ईशांत शर्मा पिछले साल आईपीएल में चोटिल हुए थे और इसी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा नहीं बन पाए। एक बड़ा सवाल यह है कि ईशांत शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज और आईपीएल तक फिट हो पाएंगे या नहीं।

टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देख खुश हुए BCCI के बॉस Sourav Ganguly, कह दी बड़ी बात

भुवनेश्वर कुमार – तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी आईपीएल 2020 के दौरान चोट लगी थी और वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर भी हो गए थे। हालांकि वह फिट होकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के तहत खेलने के लिए तैयार हुए हैं। पर क्या फिटनेस बरकरार रखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज और इसके बाद आईपीएल में खेल पाएँगे। भुवी का क्रिकेट करियर चोटों की वजह से काफी प्रभावित हुआ है।

Ind vs Aus: 41 साल बाद भारत के टेस्ट इतिहास में हुआ ऐसा, रच गया इतिहास


उमेश यादव – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान ही उमेश यादव को चोट लगी थी । वह कुछ हफ्ते के लिए मैदान से दूर हुए हैं। अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज तक फिट होते हैं तो आईपीएल भी आसानी से खेल पाएंगे। हालांकि यह देखना अहम रहने वाला है।

मोहम्मद शमी – उमेश यादव की तरह ही शमी को भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही चोट का सामना करना पड़ा । शमी टीम इंडिया के अहम गेंदबाज हैं और उनकी मौजूदगी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए अहम हो जाती है। शमी को फिट होने के लिए कुछ वक्त लगने वाला है। हालांकि माना जा रहा है कि वह इंग्लैंड और आईपीएल में खेल पाएंगे।


केएल राहुल – भारत के स्टार बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए और अभ्यास के दौरान उन्हें चोट लगी ।ऐसे में केएल राहुल की फिटनेस भी टीम इंडिया के लिए और उनकी आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के लिए अहम है।


रविंद्र जडेजा – भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा लगातार चोटों का सामना कर रहे हैं। वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही दो बार चोटिल हो चुके हैं। अगर उनकी फिटनेस भी गड़बड़ रहती है तो भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में समस्या खड़ी हो सकती है। वहीं आईपीएल में चेन्नई की टीम उनकी फिटनेस की उम्मीद करेगी।