×

विंंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से भीॆ धवन हुए बाहर

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क) शिखर धवन चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं । टीम इंडिया इन दिनों विंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज खेल  रही और धवन उसका भी हिस्सा नहीं हैं । धवन की जगह भारतीय टीम में संजू सैमसन को मौका दिया गया है। यही नहीं विंडीज के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से भी धवन बाहर रह सकते हैं । ऐसे में सवाल है कि धवन बाहर होते हैं तो किन खिलाड़ियों को वनडे सीरीज के लिए मौका मिलेगा।

संजू सैमसन –
टी 20 सीरीज के लिए तो धवन की जगह  संजू सैमसन को मौका दिया ही गया है ऐसे में हो सकता  है कि वनडे टीम मेें भी उन्हें शामिल कर लिया जाए।वैसे भी टी 20 सीरीज की प्लेइंग इलेवन में सैमसन को मौका नहीं मिला है।

मयंक अग्रवाल –
मयंक अग्रवाल ने हाल बतौर टेस्ट ओपनर टीम इंडिया के लिया बढ़िया किया है और वह अब सीमित  प्रारूप में भी मयंक  को  मौका दिया जा सकता है।वनडे में  मयंक भी धवन का बढ़िया विकल्प हो सकते हैं।

शुभमन गिल –
शुभमन गिल एक युवा खिलाड़ी हैं हालांकि उन्हें लगातार सीमित प्रारूप में अभी मौेके  नहीं दिए गए हैं।ऐसे में सवाल है कि क्या  शुभमन गिल को  वनडे टीम में धवन की जगह मौका दिया जा सकता है।

पृथ्वी शॉ –
पृथ्वी शॉ का हाल ही में डोपिंग  मामले  का प्रतिबंध खत्म हुआ है और अब जल्द ही वह अंतर्राष्ट्रीयक्रिकेट में वापसी कर सकते हैं । वैसे भी वह बतौर टेस्ट ओपनर टीम इंडिया के लिए सेवाएँ दे चुके हैं।

शिखर धवन विंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज से तो पहले ही बाहर रहे हैं अब विंडीज के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से भी धवन बाहर रह सकते हैं । ऐसे में सवाल है कि धवन बाहर होते हैं तो किन खिलाड़ियों को वनडे सीरीज के लिए मौका मिलेगा।जिन्हें मौका मिल सकता है उन खिलाड़ियों में संजू सैमसन, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ जैसे नाम हैं। विंंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से भीॆ धवन हुए बाहर