×

क्रिकेट का ये नया नियम धोनी पर पड़ेगा भारी, इससे गेल और डेविड वॉर्नर भी नहीं बच पाएंगे

 

क्रिकेट की दुनिया कुछ नए नियम हमेशा से खिलाड़ी के प्रदर्शन पर असर डालते हैं, क्योंकि हर खिलाड़ी को  इन नए नियम के अनुसार अपने आप में बदलाव करना होता है । अब हाल ही में क्रिकेटकी दुनिया में गेंद और बल्ले को समान करने के लिए कुछ नए नियम बनाए गए हैं ।

ये भी पढ़ें : श्रीलंका पर फ़तह करने निकली टीम इंडिया, यहां जानिए मैचों का पूरा शेडयूल

बता दें की एक अक्टूबर से मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के बनाए गए नियम लागू होने जा रहे हैं , इस वर्ष मार्च के दौरान इन नियमों को लेकर बैठक में फैसला लिया गया था । और बल्ले की निचले हिस्से की मोटाई 40 मिमि से अधिक नहीं हो सकती, और तमाम खिलाड़ियों को नए बल्ले से ही खेलना होगा ।

ये भी पढे़ें : कुंबले से भी ज्यादा सैलरी रवि शास्त्री को देने जा रही है BCCI

वैसे तो हर खिलाड़ी के बल्ले के हिसाब से इस नियम का असर होगा , भारतीय कप्तान विराट कोहली  इस नियम से बच जाएंगे। क्योंकि नए नियम के अनुसार उनका बल्ला फिट बैठता है, साथ ही दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, जो रूट भी इस नियम से बचने वाले हैं क्योंकि ये 40 मिमी की कम मोटाई से खेलते हैं ।

ये भी पढ़ें :  इस पाक गेंदबाज ने कोहली को माना मौजूदा दौर का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज

लेकिन डेविड वॉर्नर, क्रिस गेल और पोलार्ड के बल्लों की मोटाई 50 मिमि से ज्यादा है , ऐसा माना जाताहै कि इस तरह के बल्ले से बेहतर शॉट लगाने में मदद मिलती है । भारतीय खिलाड़ियों की बात की जाए तो धोनी 45 मिमि के बल्ले से खेलते हैं, और उन्हें अपना ये बल्ला थोड़ा हल्का करना होगा । आईपीएल के दौरान भी धोनी पतले बल्ले का इस्तेमाल किया था। वैसे क्रिकेट में ज्यादातर हल्के बल्ले का ही इस्तेमाल करते हैं।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा