×

टी 20 क्रिकेट में इन टीमों ने बनाए हैं पहाड़ से स्कोर

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। टी 20 क्रिकेट प्रारूप में भी मैदान पर कई बार रनों की बरसात देखने को मिलती है । हमने देखा है कि टीमें कैसे 20 ओवर के निर्धारित इस खेल में पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर देती हैं। टी 20 के तहत हम पांच बड़े स्कोर बनाने वाले टीमों की बात करने वाले हैं। हालांकि हम जिनका जिक्र कर रहे हैं  इनके अलावा भी टी 20 में 200  पार के कई स्कोर बने हैं।

टी 20 क्रिकेट के तहत इन बल्लेबाज़ों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के, टॉप पर भारतीय मौजूद

अफगानिस्तान – अफगानिस्तान ने 23 फरवरी 2019 को आयरलैंड के खिलाफ देहरादून (भारत ) में हुए मैच में पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया था ।अफगानिस्तान ने निर्धारित ओवर के तहत 3 विकेट खोकर 278 रन बनाए थे।

टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ इकोनॉमी रेट से गेंदबाज़ी करने वाले टॉप गेंदबाज़

चेकिया रिपब्लिक– चेकिया ने 30 अगस्त 2019 को तुर्की के खिलाफ लेफ़ॉव काउंटी के मैदान एक बड़ा स्कोर खड़ा किया था । तब चेकिया ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 278 रन बनाए थे।

टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़

ऑस्ट्रेलिया – टी 20 में कंगारू टीम भी पहाड़ सा स्कोर बना चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने 6 सितंबर 2016 को श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकल में एक बड़ा स्कोर बनाया था। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित ओवर में 3 विकेट खोकर 263 रन बनाए।

टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़

श्रीलंका – श्रीलंका ने 14 सितंबर 2007 को केन्या के खिलाफ जोहन्सबर्ग पहाड़ सा स्कोर बनाया था । श्रीलंका ने तब 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 260 रन बनाए थे। उस मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों ने खास जलवा दिखाया था।

टीम इंडिया – भारतीय टीम भी क्रिकेट के छोटे प्रारूप पहाड़ सा स्कोर बना चुकी है। टीम इंडिया 22 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 260 रन बनाए थे। भारत द्वारा  बनाया  वह स्कोर  श्रीलंका के  लिए पहाड़ ही साबित  हुआ था।

टी 20 के तहत हम पांच बड़े स्कोर बनाने वाले टीमों की बात करने वाले हैं। इन टीमों में अफगानिस्तान जिसने 278 रन बनाए।चेकिया रिपब्लिक ने भी 278,ऑस्ट्रेलिया ने 263, श्रीलंका ने 260, टीम इंडिया ने भी 260 जैसा बड़ा स्कोर बनाया है। इसके अलावा भी टी 20 में 200 के पार के बड़े स्कोर तमाम टीमों द्वारा बनाए गए हैं। टी 20 क्रिकेट में इन टीमों ने बनाए हैं पहाड़ से स्कोर