×

IND vs ENG कप्तान Virat Kohli के  ये आंकड़े उड़ा  सकते हैं नींद, आप भी जानकर होंगे हैरान
 

 


जयपुर स्पोर्ट्स डेसक्।। विराट कोहली पिछले कुछ  समय से फॉर्म में  नहीं हैं । उनके खराब आंकडे़ भारतीय टीम की नींद उड़ा सकते हैं। विराट का  21 महीने से बल्ला शांत  है । वह   तीनों प्रारूप  यानि टेस्ट, वनडे  और टी  20 की  49 पारी में एक भी शतक नहीं लगा सके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ  लॉर्ड्स  टेस्ट मैच में  भी विराट कोहली जलवा नहीं दिखा सके।

उन्होने पहले पारी में  42 रन बनाए  तो वहीं दूसरी पारी में  20 रन बनाकर आउट हुए। बता दें कि विराट कोहली ने अंतिम      अंतर्राष्ट्रीय शतक  23 नवंबर  2019  को   बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में लगाया था । इसके बाद अगस्त  2021  यानि  21  महीने से वे एक भी शतक नहीं लगा सके हैं। विराट की अंतिम   49 पारियों की बात की जाए तो  वह  10 टेस्ट की 17 पारियों  में  3 अर्धशतक लगा  सके हैं।

Taliban in Afghanistan अफगानिस्तान  क्या  T20 world cup में लेगा भाग, बोर्ड ने दिया अपडेट
 


वहीं  74 रन  उनका सबसे  बड़ा  स्कोर रहा।   24 की  औसत से   407 रन उन्होंने बनाए हैं ।  वनडे की 15 पारियों में  कोहली ने  8 अर्धशतक लगाए । वहीं 89 रन  सबसे बड़ा स्कोर  रहा है। 43 की औसत से   649 रन   उन्होंने बनाए हैं। वहीं अगर टी 20 की बात करें तो उन्होंने 17 पारियों में  6 अर्धशतक जड़े हैं ।

Afghanistan में Taliban की हुकूमत आने बाद जानिए कैसा होगा  क्रिकेटरों का हाल 

नाबाद 94 रन   उनका सर्वाधिक स्कोर रहा ।  64 की औसत से  709 रन  उन्होंने बनाए । तीनों प्रारूप के तहत देखें तो विराट कोहली ने  49 पारियों में   41 की औसत से    1765 रन बनाए और  17 अर्धशतक जड़े । इससे पहले कोहली के अंतर्राष्ट्रीय करियर  को देखें तो उन्होंने 438 पारियों में    57 की औसत से  21172 रन बनाए  थे।  70 शतत भी जड़े ते । इस तरह से उनका औसत  बी  57 से घटकर  41 पर आ गया है।

IND vs ENG लॉर्ड्स में भारत की जीत हो जाएगी पक्की, आखिरी दिन टीम इंडिया को करना होगा बस ये काम